अनुष्का शर्मा इन दिनों झूलन गोस्वामी के रोल में फिट होने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. 3 साल बाद चकदा एक्सप्रेस से वापसी कर रहीं अनुष्का किरदार के लिए पूरी ट्रेनिंग भी ले रही हैं. आज उन्होंने बंगाल के लोकप्रिय भोजन पंता भात की तस्वीर शेयर की है. बता दें कि बंगाल में पंता भात यानी चावल को बासी करके खाने का चलन है.
Slide Photos
Image
Caption
पंता भात को आम भाषा में बासी भात भी कहा जाता है. इसमें पके हुए चावल रात भर पानी में रखा जाता है और अगली सुबह सरसों के तेल, नमक, नींबू, अचार, प्याज और मिर्ची के साथ खाया जाता है. बंगाली लोग अक्सर इसे सुबह नाश्ते के तौर पर भी खाते हैं. बता दें कि झूलन गोस्वामी के किरदार की बारीकियों को पकड़ने के लिए अनुष्का काफी मेहनत कर रही हैं. उन्होंने पंता भात की तस्वीर आज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. झूलन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अक्सर ट्रेनिंग के लिए जाने से पहले रात का बासी चावल खाती थीं.
Image
Caption
करीब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद अनुष्का शर्मा बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. अनुष्का पहले प्रेग्नेंसी और फिर बच्ची वामिका की देखभाल के लिए फिल्मों से दूर थीं. इस फिल्म में अनुष्का तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं. झूलन को नादिया एक्सप्रेस भी कहा जाता है. अनुष्का पहली बार क्रिकेटर की भूमिका में होंगी. फिल्म में झूलन गोस्वामी के जज्बे और संघर्ष को दिखाया जाएगा.
Image
Caption
अनुष्का भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रही हैं. फैंस ने अनुष्का और विराट की जोड़ी को विरुष्का नाम दिया है. अनुष्का अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने पैरेंटिंग अनुभव भी शेयर करती रहती हैं.
Image
Caption
अनुष्का यूके के टॉप स्टेडियम में शूटिंग शुरू करने वाली है. बताया जा रहा है कि वह लॉर्ड्स और हेंडिग्ले जैसे स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन और शूटिंग करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह दुनिया के 4 टॉप स्टेडियम मे अपनी शूटिंग करने पहुंचेंगी. अनुष्का क्रिकेटर के किरदार में हैं इसलिए वह बॉलिंग और क्रिकेट नियमों पर भी रिसर्च कर रही हैं.