शो में नया ट्विस्ट नई फीमेल कैरेक्टर मालविका की एंट्री के बाद से आएगा. खबर है कि अनुज की ये स्पेशल दोस्त वनराज की पार्टनर होगी.
Slide Photos
Image
Caption
एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज एक ग्रैंड पार्टी होस्ट कर रहा है. इस पार्टी में उसने अनुपमा और अनुज को भी बुलाया है. वनराज के इस बदले हुए अंदाज पर बापूजी को शक हो रहा है. वह बा से कहते दिखेंगे कि उन्हें किसी बड़ी मुसीबत के आने का शक है.
Image
Caption
नए किरदार के एंट्री से अनुज और अनुपमा के बीच भी थोड़ी दूरी आएगी. देखने को मिलेगा कि अनुपमा, अनुज और मालविका के रिश्ते का सच जानना चाहेगी लेकिन इतने में वनराज की पार्टी का इन्वाइट आएगा और बात वहीं रह जाएगी.
Image
Caption
वनराज की इस पार्टी में मालविका भी शामिल होगी. इस पार्टी में साफ हो जाएगा कि मालविका कौन है. वनराज उसे अपनी बिजनेस पार्टनर के तौर पर सबसे मिलवाएगा. दोनों की नजदीकियां शाह परिवार को झटका देंगी.
Image
Caption
एक तरफ वनराज, मालविका को लेकर प्लानिंग कर रहा है वहीं मालविका अनुज से मिलने को बेकरार दिखेगी. वह अनुज को देखते ही उसके गले लग जाएगी. इसे देखकर अनुपमा थोड़ी परेशान नजर आने वाली है.
Image
Caption
अब मालविका की एंट्री का राज क्या है. क्या वह वनराज के लिए एक नई हीरोइन और अनुज-अनुपमा के रिश्ते में हलचल लाने के लिए आई है? यह सब आने वाले हफ्ते में साफ हो जाएगा.
Short Title
टीवी शो Anumapa में आएंगे नए ट्विस्ट, तीसरी शादी करेगा वनराज शाह?