बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनकी हमशक्ल की फोटोज खूब वायरल होती रहती हैं. बात जब ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की हो तो उनकी काफी हमशक्ल की फोटो सामने आती रहती है पर ऐश्वर्या की खूबसूरत के आगे सब फीकी पड़ जाती हैं. ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की तो पूरी दुनिया दीवानी है. इसी बीच एक ईरानियन मॉडल की फोटो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. इस मॉडल की फोटो देखने के बाद लोग उसे ऐश्वर्या राय से कम्पेयर कर रहे हैं. इस ईरानी मॉडल का नाम है महलाघा जबेरी (Mahlagha Jaberi). खूबसूरती में ये मॉडल किसी भी बॉलीवुड की एक्ट्रेस को मात देती है. सोशल मीडिया पर महलाघा की काफी फैन फॉलोइंग भी है.
Slide Photos
Image
Caption
महलाघा जबेरी का जन्म ईरान में हुआ था. हालांकि वो अब अमेरिका की निवासी हैं.
Image
Caption
महलाघा की खूबसूरती देखकर अक्सर लोग चकरा जाते हैं. उनकी आंखें और बाल काफी हद तक ऐश्वर्या राय से मिलते हैं. कई फोटो में ऐश्वर्या की झलक देखने को मिलती है.
Image
Caption
महलाघा जबेरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. इंस्टा पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया स्टार कहना गलत नहीं होगा.
Image
Caption
रिपोर्ट्स की मानें तो काफी छोटी उम्र से ही महलाघा ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. वो कई ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं.
Image
Caption
महलाघा जबेरी साल 2021 और 2022 में कान्स फेस्टिवल में शिरकत कर चुकी हैं. इसके अलावा वो कई बड़े इवेंट में नजर आ चुकी हैं.
Image
Caption
महलाघा इंडिया भी आ चुकी हैं उस दौरान उन्होंने ट्रेडिशनल लुक में कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. भारत में भी काफी लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं.
Image
Caption
महलाघा की फोटो देखकर लगता है कि वो काफी लग्जीरियस लाइफ जीती हैं. उनका फैशन सेंस भी काफी अच्छा है. वो अपनी फोटो में काफी बोल्ड और स्टनिंग लगती हैं.
Image
Caption
महलाघा इंस्टाग्राम पर बोल्डनेस का तड़का लगाती रहती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती हैं. महलाघा सिर्फ ऐश की हमशक्ल होने के कारण ही चर्चा में नहीं रहती हैं, बल्कि वे अपनी बोल्डनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो को खूब लाइक्स और शेयर किया जाता है.
Image
Caption
महलाघा पहली लड़की नहीं हैं जिन्हें ऐश्वर्या का डुब्लीकेट का तमगा मिला है. ऐश की हमशक्ल पहले भी सामने आ चुकी हैं. स्नेहा उलाल को ऐश्वर्या की कॉपी कहा जाता था. सलमान ने स्नेहा उलाल को बॉलीवुड में मौका दिया पर उनकी फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. स्नेहा ने अपना फिल्मी सफर सलमान खान की फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ से शुरू किया था. स्नेहा ने हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मो में भी काम किया है.
Image
Caption
पाकिस्तानी आमना इमरान (Aamna Imran) को भी ऐश्वर्या राय का हमशक्ल कहा जाता है. अमाना इमरान की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, लोगों ने रातों-रात उसे ऐश्वर्या राय का हमशक्ल बताकर फेमस कर दिया. लोगों ने यह दावा किया था कि पाकिस्तान की रहने वाली आमना की शक्ल हूबहू ऐश्वर्या से मिलती है और इस चक्कर में लोगों ने आमना को रातोंरात स्टार बना दिया.