दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक सम्मान ग्रैमी अवॉर्ड्स को जीतना किसी भी म्यूजिक आर्टिस्ट के लिए गर्व की बात है. वहीं साल 2025 के नॉमिनेशन्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. जी हां, 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की लिस्ट में इस बार भारत के आर्टिस्टों ने भी अपनी जगह बनाई है.
Slide Photos
Image
Caption
बेंगलुरु के रहने वाले भारतीय संगीतकार रिकी केज को भी इस बार ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेशन लिस्ट में एंट्री मिली है. खास बात ये है कि उनका नाम चौथी बार लिस्ट में आया है. इससे वो काफी खुश हैं उम्मीद कर रहे हैं कि अवॉर्ड उन्हें मिले. बता दें कि रिकी के एल्बम 'ब्रेक ऑफ डॉन' को Best New Age, Ambient, or Chant Album कैटेरगरी में नॉमिनेट किया गया है. इससे पहले रिकी तीन ग्रैमी जीत चुके हैं.
Image
Caption
अनुष्का शंकर को इस बार दो नॉमिनेशन मिले हैं. उन्हें उनके एल्बम चैप्टर II: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट, ऑर चैंट एल्बम कैटेगरी में नॉमिनेट किया है. उनका दूसरा नॉमिनेश ब्रिटिश मल्टी-इंस्ट्रूमेंटलिस्ट और गायक जैकब कोलियर के गीत, ए रॉक समव्हेयर में एक्टिंग करने के लिए है.
Image
Caption
भारतीय मूल की ब्रिटिश आर्टिस्ट राधिका वेकारिया अपने एल्बम वॉरियर्स ऑफ लाइट के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम की दौड़ में हैं. इस एल्बम में राधिका ने संस्कृत, हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में गाना गाया है. लॉस एंजिल्स में रहने वाली राधिका का जन्म यूके में हुआ था. उनके माता-पिता पूर्वी अफ्रीका से हैं और उनके दादा-दादी भारत से हैं.
Image
Caption
बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट, ऑर चैंट एल्बम कैटेगरी में एंटरप्रेन्योर और कलाकार चंद्रिका टंडन का एल्बम त्रिवेणी भी शामिल है. उन्होंने एल्बम पर बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और सेलिस्ट एरु मात्सुमोतो के साथ काम किया. वो इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं. चंद्रिका चेन्नई से हैं.
Image
Caption
बेंगलुरू की सिंगर, बांसुरी वादक और संगीतकार वरीजाश्री वेणुगोपाल को अनुष्का शंकर के साथ 'ए रॉक समव्हेयर' के लिए Best Global Music परफॉर्मेंस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
Image
Caption
लिस्ट में मुंबई में जन्मे संगीतकार नोशीर मोदी का नाम भी शामिल है. उन्हें अपना पहला ग्रैमी नामांकन मिला है. उन्हें Best Global Music Performance कैटेगरी में शामिल किया गया है.