डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और असम के लोक गायक जुबिन गर्ग के सिर पर गहरी चोट आई है जिसके बाद अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरें हैं कि यह चोट तब आई थी जब वो असम के ही डिब्रूगढ़ शहर के एक रिजॉर्ट में गिर गए थे जिसके बाद उनका राजधानी गुवाहाटी के ही एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और डॉक्टरों ने इस घटना पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जुबिन को मिर्गी का दौरा आया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार रात से ही जुबिन की तबीयत खराब थी और वो लगतार घबराहट की बात कर रहे थे जिसके बाद बाथरूम में ही वो बेहोश हो गए थे. इस इमरजेंसी में जुबिन को अचानक ही एयर एंबुलेंस के जरिए डिब्रूगढ़ से गुवाहाटी लाया गया था और तब से उनका यहा के ही एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और डॉक्टर उन पर पल-पल नजर रख रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक उनके सिर पर एक गहरी चोट आई है.
हांलाकि अब डॉक्टरों का कहना है कि गर्ग के सिर पर लगी चोट के बाद उसमें कुछ टांके लगाए गए हैं जिसके बाद से उनकी तबीयत अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और उनका डॉक्टरों की टीम ख्याल रख रही है और उनके स्वास्थ्य की भी मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
हिमंता ने दिए आदेश
आपको बता दें कि जुबिन के स्वास्थ्य को लेकर असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने सिंगर के मामले में डिब्रूगढ़ जिले के डिप्टी कमीशनर को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा, "जुबिन गर्ग जिनका डिब्रूगढ़ के संजीवनी अस्पताल में इलाज चल रहा है उन्हें बेहतर और अच्छे इलाज दिए जाएं."
Sushmita Sen पर यूं मर मिटे थे Ex Boyfriend Vikram Bhatt, महेश भट्ट ने सुनाई दोनों की लवस्टोरी
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि उनको बेहतर इलाज दिया जाए और जरूरत पड़ने पर दूसरे राज्यों में इलाज के लिए भी ले जाया जाए. गौरतलब है कि लगातार हिमंता बिस्वा सरमा जुबिन के स्वास्थ्य के हालात का अपडेट ले रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments