जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) बीते 30 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए आ रहा है. वहीं, अब जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज(जील) ने इतने सालों में अब खुद को अपडेट कर लिया है. इस बीच ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ज़ील) के सीईओ पुनीत गोयनका ने शनिवार को जी सिने अवॉर्ड्स 2025 (Zee Cine Awards 2025) के दौरान कंपनी और इसके अन्य ब्रांड्स का नया लोगो रिवील कर दिया है, जिसमें जी टीवी, जी 5, जी म्यूजिक कंपनी और जी स्टूडियोज शामिल है. 

ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का लोगो अब ‘Z’ कर दिया गया है.  जिसका उद्देश्य मनोरंजन प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम क्वालिटी कंटेंट और एक इमर्सिव कंज्यूमर एक्सपीरियंस प्रदान करना है. कंटेंट के फ्यूचर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि बेहतर प्रदर्शन और लंबे समय तक अच्छा लाभ दे सकें. 

Z के नए लोगों के अनावरण को लेकर कहा गया कि जील के अंदर आने वाले सभी चैनलों और प्लेटफॉर्मों के लिए ब्रांड लोगों 8 जून को लॉन्च किया जाएगा.इसके अलावा कॉर्पोरेट ब्रांड के लोगों पहले ही बदले जा चुके हैं. पुनीत गोयनका ने इसको लेकर कहा, '' जैसा कि हम कंटेंट और टेक्नोलॉजी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं ताकि हम आने वाले फ्यूचर पर पकड़ बनाए रखें. 

वैश्विक स्तर पर संचालित होने वाले पहले भारतीय ब्रांड के रूप में, 'Z' का अत्याधुनिक रूप और अनुभव युवा, उभरते भारत और भविष्य के लिए इसकी साहसिक आकांक्षाओं का प्रतीक है. नए डिजाइन का उद्देश्य दुनिया भर के उपभोक्ताओं को विश्वास जगाना और सार्थक मनोरंजन अनुभव प्रदान करना है. 

योर्स ट्रूली जेड

Z की नई टैगलाइन योर्स ट्रूली जेड है. जो कि अनोखा ब्रांड वादा है और यह दुनिया भर के अरबों लोगों को जोड़ने का काम करेगा. इस ब्रांड वादे ने 'जेड' को अपने सभी हितधारकों को लिखे गए एक हार्दिक पत्र लिखा है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. अपने मूल्यवान दर्शकों को लिखे पत्र में, 'Z' ने कहा, "मैं आपको हर पल और हर अनुभव के माध्यम से जोर से हंसाने, बड़े सपने देखने और अधिक गहराई से महसूस करने का वादा करता हूं. आखिरकार, जीवन आपके दिल की धड़कनों को गिनने के बारे में नहीं है, बल्कि उन पलों को गिनने के बारे में है जो आपके दिल को धड़काते हैं." कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, 'Z' ने कहा, "हम जो जादू साथ मिलकर जीवंत करते हैं, वह बेजोड़ है, लेकिन हमारी कहानी का सबसे खूबसूरत हिस्सा वह नहीं है जो हमने साथ मिलकर हासिल किया है, बल्कि वह यात्रा है जो हमने इसे हासिल करने के लिए शुरू की है. आप इस यात्रा का सिर्फ़ एक हिस्सा नहीं हैं, आप खुद यात्रा हैं. आइए हम ऐसी कहानियां सुनाते रहें जो मायने रखती हैं, ऐसे पल बनाएं जो लंबे समय तक टिके रहें और एक ऐसा भविष्य बनाएं जो आपकी तरह ही चमकता रहे!" 'योर्स ट्रूली, Z' का यह ब्रांड वादा विभिन्न बाजारों में कंपनी के प्लेटफार्म पर विविध भाषाओं में भी जीवंत होगा, जो दर्शकों के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दोहराता है

Z देगा नया एक्सपीरियंस

जैसे-जैसे कंपनी अपने विकास के अगले चरण में आगे बढ़ रही है, इसका लक्ष्य एक मजबूत, कॉम्पिटिव बढ़त हासिल करने के लिए बिजनेस में अपनी क्षमताओं को बढ़ाना है और कुछ इनोवेटिव करके आगे रहना है. 'Z' एंटरटेनमेंट रेवोल्यूशन में बदलाव ला रहा है ताकि कंटेंट और टेक्नोलॉजी को मिलाकर एक अच्छा अनुभव दे सकें.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Zee Entertainment Reveals It New Logo Z Will Gives You Better Content And Experience Know Details
Short Title
Zee Entertainment का नया ‘लोगो’ रिवील, अब बेहतरीन कंटेंट के साथ क्या कुछ मिलेगा,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Z
Caption

Z

Date updated
Date published
Home Title

Zee Entertainment का नया ‘लोगो’ रिवील, अब बेहतरीन कंटेंट के साथ क्या कुछ मिलेगा, जानें पूरी डिटेल्स
 

Word Count
569
Author Type
Author