भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma divorce) आखिरकार अलग हो गए हैं. जी हां, अब आधिकारिक रूप से उनका तलाक हो गया है. बांद्रा की फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को उनके तलाक पर फैसला सुना दिया है. इस दौरान चहल और धनश्री दोनों ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए थे. इसी के बाद धनश्री ने एक पोस्ट शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने नए सॉन्ग (Dhanashree Verma new song) 'देखा जी देखा मैंने' का पोस्टर जारी करने के साथ ये भी बता दिया है कि उनका ये गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. ऐसे में लोग इस पोस्ट कर खूब कमेंट कर रहे हैं.
धनश्री वर्मा का नया गाना देखा जी देखा मैंने आज रिलीज हो गया है. तलाक की सुनवाई के कुछ ही समय बाद उन्होंने ये पोस्ट शेयर किया. इस गाने में धनश्री वर्मा अपने पॉर्टनर से मिले धोखे पर इमोशनल नजर आती हैं. उनके साथ लीड रोल में इश्वाक सिंह हैं. इसमें दिखाया गया कि कैसे धनश्री को इश्वाक मारते हैं और उनके साथ चीटिंग भी करते हैं. ये गाना अब तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि लोगों का कहना है कि इसके जरिए धनश्री चहल को ताना मार रही हैं.
ये भी पढ़ें: Chahal Dhanashree Divorce: 4 साल बाद अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, कोर्ट ने तलाक पर सुनाया फैसला
इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा 'किसी ने कहा कि भारतीयों को महिलाओं को दोष देना पसंद है... बिना यह जाने कि कौन सही है कौन गलत', एक और ने लिखा 'लड़की ही क्यों गलत लग रही ये बताना जरा , आपने देखा कि धनश्री ने ही गलत किया ? अगर सच नहीं जानते तो आओ मत बको मत', अन्य ने लिखा 'ये गाना आप पर फिट है' और अन्य यूजर ने लिखा 'तुम जैसे लोग क्या संदेश देना चाहते हो समाज में, संस्कृति को तहस नहस कर के रखा है!'
ये भी पढ़ें: Dhanashree Verma: चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने दोस्त के साथ मनाई होली, शेयर की तस्वीरें
युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. 28 साल की धनश्री अपने फ्यूजन डांस परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं. वो कई म्यूजिक वीडियो और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो कर चुकी है. वहीं शादी के डेढ़ साल बाद ही कपल के बीच दरार आने शुरू हो गई थी. खबरों की मानें तो चहल-धनश्री जून 2022 से ही अलग-अलग रह रहे थे. 5 फरवरी को उन्होंने मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दायर की थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Yuzvendra Chahal divorce Dhanashree Verma
तलाक पर कोर्ट की मुहर लगते ही Dhanashree Verma ने पोस्ट किया वीडियो, Chahal को इशारों में कही ऐसी बात!