डीएनए हिंदी: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) जल्द ही एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. अरमान की दोनों पत्नियां कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) प्रेग्नेंट हैं.  हाल ही में दोनों का बेबी शॉवर का फंक्शन भी हुआ जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं. वहीं, अब कृतिका और पायल मलिक के बेबी शॉवर का एक अनसीन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने वालीं यूट्यूबर की बीवियां आपस में बुरी तरह भिड़ती नजर आ रही हैं. वहीं, अरमान मलिक की पत्नियों के बीच हुई इस लड़ाई के पीछे की वजह आप जानेंगे तो यकीनन अपना सिर पकड़ लेंगे.

क्या है पूरा मामला?
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद कृतिका ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में कृतिका अपने खास दिन के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं तभी पायल उनके लेट हो जाने से खफा हो जाती हैं. इसे लेकर पायल उन्हें जल्दी तैयार होने की बात कहते हुए डांटती हैं तो कृतिका का गुस्सा भी फूट पड़ता है. फिर क्या था, देखते ही देखते बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों सौतन मेहमानों के सामने ही एक-दूसरे को बुरा भला कहना शुरू कर देती हैं. 

यह भी पढ़ें- Armaan Malik की दूसरी पत्नी ने खोला प्रेग्नेंसी का राज, बताई चार मिसकैरेज की दर्दनाक कहानी

वीडियो में कृतिका की मां भी पायल से लड़ती नजर आ रही हैं. वहीं, कृतिका सबके सामने पायल को वैंपायर तक कह देती हैं. कृतिका अपनी मां से शिकायत करते हुए कहती हैं, 'मम्मी ये मुझसे हमेशा कहती है कि तू अपनी मां के पास चली जा.' इसपर मां भी कृतिका को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार हो जाती हैं. कुल मिलाकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई. 

यहां देखें वीडियो-

हालांकि, वीडियो के अंत में पता चलता है कि असल में ये बहस प्लान की गई थी. लंबी चली इस बहस के बाद खुद अरमान मलिक बताते हैं कि ये सारा ड्रामा बस उनके फैंस के लिए था. दोनों की लड़ाइयां लोगों को काफी पसंद है, इसलिए उन्होंने ये वीडियो बनाया. इसके बाद कृतिका की मां भी पायल पर प्यार लुटाती नजर आईं. 

यह भी पढ़ें- Armaan Malik: एक साथ प्रेग्नेंट हुईं फेमस यूट्यूबर की दोनों पत्नियां, भड़के लोग बोले- ऐसा कैसे मुमकिन है?

बता दें कि अरमान मलिक की तरह उनकी दोनों पत्नियां भी कंटेंट क्रिएटर हैं. अरमान ने साल 2011 में पायल के साथ शादी की थी. इसके करीब 7 साल बाद ही 2018 में वे पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका के साथ शादी के बंधन में बंध गए. अब उनकी दोनों पत्नियां एक ही घर में एक साथ ही रहती हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
YouTuber Armaan Malik two wives Kritika Payal Fight at baby shower watch video
Short Title
Armaan Malik: बेबी शॉवर के फंक्शन में आपस में भिड़ीं यूट्यूबर की दोनों पत्नियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Armaan Malik की पत्नियों में हुई लड़ाई
Date updated
Date published
Home Title

YouTuber Armaan Malik: बेबी शॉवर के फंक्शन में आपस में भिड़ीं यूट्यूबर की दोनों पत्नियां, एक ने दूसरी को कह डाला 'वैंपायर'