यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं है. वो अपने गानों से लेकर रैप्स के लिए देश भर में नहीं दुनियाभर में फेमस हैं. उन्होंने अपने करियर में जितनी शोहरत देखी है, उतनी ही असफलता और विवाद भी झेले हैं. हनी सिंह की लाइफ किसी फिल्म से कम नहीं है. वहीं हाल ही में हनी ने अपने नशे की लत और मेंटल हेल्थ (Yo Yo Honey Singh bipolar disorder) को लेकर बात की. हनी सिंह ने बताया कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे.
हनी सिंह हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में गेस्ट के रूप में दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने बाइपोलर डिसऑर्डर से अपनी लड़ाई के बारे में खुल कर बात की. शो का प्रोमो सामने आया, पूरा एपिसोड 17 जनवरी को रिलीज होने वाला है. हनी सिंह ने वीडियो में कहा कि वो सालों से बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं. अपने संघर्ष के छह सालों के दौरान, उन्हें ऐसा लगा जैसे वो 600 साल जी चुके हैं. हनी ने ये भी साझा किया कि वो अभी भी मेंटल पेशेंट हैं.
ये भी पढ़ें: Badshah पर फूटा Honey Singh का गुस्सा, बीमारी का मजाक उड़ाने पर सुनाई खरी-खोटी
इस प्रोमो की शुरुआत में हनी कहते हैं 'मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो बाइपोलर डिसऑर्डर का बहुत बुरा मामला है. मैं आज भी मानसिक रोगी हूं. अगर डॉक्टर खुद नहीं समझते तो आम लोग कैसे समझेंगे? डॉक्टरों की भारी कमी है. आखिरकार, मुझे 2021 में एक डॉक्टर मिल गया, वो एक जादूगर है.'
बता दें कि हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाइपोलर डिसऑर्डर एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है, जिसे 'मैनिक-डिप्रेसिव इलनेस' भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: 'शोहरत से नरक तक सफर किया तय...' हनी सिंह ने खोले राज, मां से लगाई थी ये गुहार
पिछले साल रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री
गुनीत मोंगा ने अपने बैनर सिखाया एंटरटेनमेंट के तहत हनी सिंह पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम यो यो हनी सिंह फेमस है. इसमें हनी सिंह की लाइफ से जुड़े कई राज देखने को मिले. हनी सिंह की जबरदस्त पॉपुलैरिटी से लेकर उनके इंडस्ट्री से अचानक गायब होने और उसके बाद के स्ट्रगल तक की कहानी को इसमें दिखाया गया था. ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
6 सालों तक इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे Yo Yo Honey Singh, बयां किया दर्द