डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के सितारे कई बार अपनी क्रेजी फैन (Fan) फॉलोइंग के चक्कर में बड़ी मुसीबतें झेल चुके हैं. बीते दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की प्राइवेसी में पपराजी खलल डालते दिखे थे. वहीं, अब एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने एक ऐसा ही चौंकाने वाला किस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया किस तरह एक फैन ने उनकी अच्छाई का फायदा उठाते हिए चुपके से वीडियो (Yami Gautam Video) बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर डाला. एक्ट्रेस खुलासा किया है कि इस वीडियो की वजह से उन्हें किस तरह परेशानी झेलनी पड़ी.

यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'लॉस्ट' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में उन्होंने गुडटाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में अपने साथ हुए एक शॉकिंग वाकये के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि 'आज कल कोई ऐसे ही वीडियो बना लेता है. एक बार एक लड़का मेरे खेत में आया, वो कोई 19- 20 साल का लड़का होगा और मेरे स्टाफ से एक तस्वीर लेने की रिक्वेस्ट की. मैं इस मामले में खुले विचारों की हूं. मैं लोगों का स्वागत करती हैं. वो एक छोटा सा शहर है लोग मिलने या बात करने आते हैं और मैं खुशी से उनसे मिल लेती हूं. मुझे लगा कि वो मेरी तस्वीर ले रहा है लेकिन उसने मेरी वीडियो ले ली'.

ये भी पढ़ें- Deepika Padukone को Yami Gautam ने पछाड़ा, OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये फिल्में

एक्ट्रेस ने बताया कि 'ऐसा लग सकता है कि मुझे पब्लिसिटी मिल गई तो मैं खुश होऊंगी लेकिन इसका मलतब ये भी है कि मैं उस लड़के को इस चीज के लिए प्रोत्साहित कर रही हूं कि किसी और के साथ भी ऐसा करे'. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें तब इस बात का पता चला जब उस लड़के ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. एक्ट्रेस ने लड़के की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर किया है. वहीं, यामी गौतम के इस खुलासे से हर कोई हैरान रह गया है.

ये भी पढ़ें- रेयर बीमारी से जूझ रहे हैं कई स्टार्स, खुलासे ने किया था हैरान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Yami Gautam revealed Young Boy secretly Recorded Her video and Shared On Social Media says it was bad
Short Title
Yami Gautam खेत में थीं लड़के ने चुपके से बना लिया वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yami Gautam
Caption

Yami Gautam: यामी गौतम

Date updated
Date published
Home Title

Yami Gautam खेत में थीं, लड़के ने चुपके से बना लिया वीडियो, एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग घटना पर खुलासा