डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) के प्रीव्यू रिलीज में उनके एक्शन ने लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.सोमवार सुबह प्रीव्यू के जारी होने के बाद से, किंग खान के फैंस सोशल मीडिया पर क्लिप को डिकोड करने और फिल्म की कहानी के को लेकर (Deepika Padukone Role In Jawan) कई सारी बातें शेयर करने में लग गए हैं. फिल्म की कहानी को लेकर लोग अपनी अलग अलग थ्योरी दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग फिल्म में दीपिका पादुकोण की भूमिका को लेकर कई सारे कयास लगा रहें हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एंट्री वाले क्लिप ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट की सभी सीमाएं तोड़ दी हैं. फिल्म में दीपिका की स्पेशल अपीयरेंस को लेकर फैंस किस तरह के कयास लगा रहे हैं आइए आपको बताते हैं.
मुझे लगता है दीपिका मां बनी हैं....
फिल्म में दीपिका के किरदार को लेकर एक फैन लिखते हैं कि 'मुझे लगता है कि जवान (Jawan) दीपिका उस मां का रोल निभाया है जिस पर विजय के चरित्र को लेकर गलत आरोप लगाए गए थे. वह जेल में शाहरुख को जन्म देती हैं और मर जाती है. शाहरुख खान पूरी तरह से महिला जेल में पले-बढ़े हैं और जब तक उसे अपनी मां के बारे में सच्चाई का पता नहीं चल जाता और वह शांत नहीं बैठता है.'
What I think is happening in #Jawan
— RJ Sister⁷ ᵇʸ ʲᵏ (@Jinsdiamondgirl) July 10, 2023
Deepika is the mom who was wrongly accused by Vijay's character and gives birth to SRK in jail and dies. SRK grows up in an all female jail and is cute and all until he finds the truth about his mom and then goes unhinged.
ये भी पढ़ें: Jawan Prevue: टीजर के ये सीन हैं एकदम कॉपी, लोगों ने ढूंढ निकाले असली क्लिप और फोटोज
Okay so dp is giving birth to him in a jail?? ( If she's playing his mother) https://t.co/yJZTBK0IDz
— 👽 (@eshajayasrii) July 10, 2023
लोगों ने जमकर लगाए तुक्के
वहीं एक दूसरे फैन ने प्रीव्यू (Story of Jawan Film) से एक स्क्रीनशोर्ट को शेयर करते हुए लिखा कि 'दीपिका पादुकोण जेल में उसे जन्म दे रही है? (यदि वह उसकी मां की भूमिका निभा रही है).' वहीं एक अन्य यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि 'यार दीपिका उनकी मां हो सकती हैं, यह उनका कैमियो है और नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं'. दूसरी ओर पोस्ट के रिप्लाई में, एक यूजर ने एक महिला के बच्चे का हाथ पकड़े हुए स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, 'मुझे लगा कि शायद वह अपने बच्चे को जन्म देने के बाद जेल में मर जाएगी, लेकिन जाहिर तौर पर यह बच्चे के साथ उसका हाथ भी है'.
ये भी पढ़ें: Jawan के टीजर में दिखा इस साउट सुपरस्टार का भौकाल, 2 मिनट के वीडियो में नजर आई झलक
नाराज हो उठे कुछ फैंस
ट्विटर पर स्टोरी को लेकर लगाए जाने वाले कयासों पर एक फैन ने अपनी नाराजगी भी दर्द कराई. 57 साल के शाहरुख की मां की भूमिका निभाने को लेकर दीपिका के एक फैन ने लिखा कि 'अगर दीपिका फिल्म में शाहरुख की मां बनी हैं तो मैं प्रोटेस्ट करने वाली हू.
If dp is srk’s mother in the movie.
— jo (@kjoyyz) July 10, 2023
I am going to protest. https://t.co/HloBtrhTKR
दूसरी बार मां बनेगी दीपिका?
सोशल मीडिया पर अगर ये फैन थ्योरी सही साबित होती है, तो यह दूसरी बार होगा जब दीपिका पादुकोण अपने से बड़े एक्टर की मां का ओन स्क्रीन रोल निभाती नजर आएंगी. इससे पहले उन्होंने ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर की मां की भूमिका निभाई थी. आपको बता दें कि एटली के डारेक्शन में बनी जवान में नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति और प्रियामणि भी हैं. यह फिल्म जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी पर अब 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jawan में Shah Rukh Khan की मां बनी हैं दीपिका पादुकोण? जानें क्या है ट्विस्ट