साल 2015 में एक ऐसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी जिसने उसके स्टार्स से लेकर डायरेक्टर को दुनियाभर में फेमस कर दिया था. इस पैन इंडिया मूवी का नाम है बाहुबली द बिगिनिंग. एस.एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की दिशा को लगभग बदल कर रख दिया था. इसके ठीक 2 साल बाद यानी 2017 में बाहुबली के दूसरे पार्ट ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. इसका नाम था बाहुबली द कंक्लूजन (Baahubali 2 The Conclusion), जिसे पहले पार्ट से ज्यादा प्यार मिला. इसी के साथ ये पहली भारतीय फिल्म बन गई जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
बाहुबली देश की पहली पैन इंडिया फिल्म थी. फिल्म जब रिलीज हुई तो उसे हर जगह से तारीफ मिली थी. पहला पार्ट तकरीबन 180 करोड़ में बना था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद 2017 में बाहुबली 2 आई जिसने को बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. तब करीब 250 करोड़ में बनी बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड 1810 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया था.
वहीं हिंदी में फिल्म ने 510.90 करोड़ की कमाई की थी. 2017 में बना ये रिकॉर्ड 2023 तक नहीं टूटा था. 2023 में जाकर शाहरुख खान की फिल्म पठान ने इसका रिकॉर्ड तोड़ा था.
ये भी पढ़ें: इस संडे OTT पर निपटा डालें ये 10 धांसू फ्रेंचाइजी फिल्में
इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णन, सत्यराज, नासर और सुब्बाराजू अहम रोल में थे. इस फिल्म को तेलुगू और तमिल भाषा में बनाया गया है और हिन्दी, मलयालम और अन्य भाषाओं में इसकी डबिंग की गई थी. ये उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी. पूरी दुनिया में ये पहली भारतीय फिल्म बन गई थी जिसने 3 दिनों में सभी भाषाओं में 507 करोड़ कमा लिए थे. वहीं इस फिल्म ने अपने बॉक्स ऑफिस रन के दौरान अनुमानित 105 मिलियन टिकट बेचे थे.
ये भी पढ़ें: दुनियाभर में 1000 करोड़ कमाकर इन इंडियन फिल्मों ने खूब काटा गदर
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pushpa Dangal
ये है 1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका