डीएनए हिंदी: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह के कंटेंट की भरमार है. इसका क्रेज भी पिछले कुछ समय में काफी बढ़ गया है. चाहे वो क्राइम हो, सस्पेंस हो, ड्रामा हो, थ्रिलर हो, इरोटिक हो या कॉमेडी, सब तरह के कंटेंट ऑडियंस को काफी पसंद आते हैं. इसी बीच डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर बेड स्टोरीज (Bed Stories web series) नाम की एक वेब सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है. 7 एपिसोड वाली इस सीरीज को रिलीज होते ही लोगों का काफी प्यार मिला है. ऑडियंस को सीरीज काफी पसंद आ रही है. खास बात तो ये है कि इसके हर एपसोड की कहानी एक दूसरे से बिलकुल अलग है.
'बेड स्टोरीज' वेब सीरीज को अर्पिता पटनायक (Arpita Pattanayak) ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज को लेकर उन्हें पहले से ही काफी उम्मीदें थीं. इसके फिल्माने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए अर्पिता पटनायक ने कहा, 'बेड स्टोरीज का कॉन्सेप्ट मेरे दिमाग में पांच साल पहले आया था. जब एक डायरेक्टर के रूप में मैं अपने संघर्ष के दिनों में मुंबई में फंसी हुई थी और अपनी कहानियों को अपने दर्शकों को बताने के लिए बेताब थी. मैं बेड स्टोरीज में बिस्तर की तरह हूं, जो बाहरी दुनिया से बातचीत करना चाहती है और अपनी सारी कहानियां सुनाना चाहती है, लेकिन कोई उन्हें सुन नहीं सकता. कमरे में आने वाले अलग-अलग जोड़े के अलग तरीकों के संघर्ष को इस तरह से विकसित किया गया था कि हर कहानी एक दूसरे से पूरी तरह से अलग हो और कहानी कहने के बहुत ही सरल तरीके से कुछ कठिन विषयों को लाया जाए.
अर्पिता पटनायक ने आगे कहा, 'एक कहानी और पटकथा लेखक के रूप में, मैं इस तथ्य पर टिके रहना चाहती थी कि हर कहानी दुनिया की कट्टर वास्तविकता के साथ हमारे सपने और कल्पना के संघर्ष के बारे में होनी चाहिए. दुनिया के लिए, महामारी दुर्भाग्यपूर्ण थी लेकिन मेरे लिए ये आशीर्वाद थी, क्योंकि वो समय था जब हर कोई एक बंद जगह में फंस गया था और अपना जीवन ज्यादातर एक कमरे में जी रहा था. मेरे निर्माता सूरज खन्ना और पुनीत शुक्ला को तुरंत लगा कि यही वो समय है जब लोग इस कहानी को समझेंगे और बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.'
इसके अलावा उन्होंने कहा- 'हमने कहानियों को ज्यादा शहरी ना रखने का फैसला किया, हमने कहानी का आधार बनारस बनाने के बारे में सोचा. इसलिए हमें सभी किरदारों के संवादों में बनारस की भाषा और स्वाद लाने की जरूरत थी. निर्माता सूरज खन्ना ने फिर से एक बार अनुभवी डायलॉग राइटर को नहीं लेने का एक बड़ा निर्णय लिया, बल्कि हमने किसी नए राइटर को लाने का फैसला किया. इसके लिए सूफी खान को चुना गया जिन्होंने कुछ सुंदर इनपुट और बनारस के स्वाद वाले संवादों को जोड़ने के लिए अपना सारा दिल और आत्मा लगा दी. और इसी के साथ हम एक ही जगह पर सीरीज को शूट करने के लिए तैयार थे.'
हालांकि अर्पिता के लिए ये सब आसान नहीं था. उन्हें कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा जिसके बारे में उन्होंने कहा- 'सबसे बड़ी चुनौती कहानियों को इस तरह से दर्शाने की थी ताकि ये सिंगल रूम लोकेशन में न फंस जाए. स्क्रीनप्ले को बहुत ही मनोरंजक और कुरकुरा होने की जरूरत थी और शॉट्स को कई तरह से बनाने की जरूरत थी ताकि दर्शकों को बोरियत भी न लगे, और वो किरदारों की भावनाओं से प्रभावित हो जाएं और एक में फंसे बिस्तर (संजय मिश्रा) के दर्द को महसूस करें.'
बता दें कि इस सीरीज में संजय मिश्रा, सहर्ष कुमार शुक्ला, इंदिरा तिवारी, परितोष त्रिपाठी, राजेंद्र गुप्ता, नताशा रस्तोगी, प्रियांशु सिंह राजपूत, हरवीर सिंह जैसे कुछ जाने-माने कलाकार हैं. इसके अलावा सीरीज में विकास शुक्ला, चेतन शर्मा, तनीया राजावत, गज़ल सूद, अल्ताफ हुसैन, जिया जे सोलंकी, त्रिपुराई यादव, जुनैद खान और कई अन्य कलाकार भी हैं. संजय मिश्रा द्वारा निभाए गए बेड की इस अनूठे कॉन्सेप्ट के साथ दर्शक कहानियों की ताजगी के लिए इसे पसंद कर रहे हैं. 'बेड स्टोरीज' 7 जुलाई को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई. इसे सूरज खन्ना और पुनीत शुक्ला ने प्रोड्यूस किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Arpita Pattanayak ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस, बताया कितनी चुनौतियों से भरा था सफर