फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों की मौत की झूठी खबर आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है. हाल ही में भारतीय सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) के निधन की खबरों ने इंटरनेट पर बवाल मचाया हुआ था. कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि उनकी मोत 91 की उम्र में हुई है. लोग इस खबर को काफी शेयर कर रहे हैं. ऐसे में अब उनके बेटे सुचिंद्र बाली का बयान सामने आया है. उन्होंने एक्ट्रेस को मौत की खबर को झूठा बताया है. उनके बेटे ने अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर इन अफवाहों का खंडन करते हुए पोस्ट किया है.

वैजयंतीमाला की मौत की खबरों से फैंस काफी परेशान थे. कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं रहीं. हालांकि परिवार या उनकी टीम ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था. आखिरकार उनके बेटे सुचिंद्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस बात का खंडन कर दिया है. उन्होंने लिखा 'डॉ वैजयंतीमाला बाली अच्छी सेहत में हैं और कोई भी खबर जो इसके विपरीत कहती है वह झूठी है. शेयर करने से पहले, कृपया समाचार स्रोत की पुष्टि करें.'

ये भी पढ़ें: अब 200 रुपये से ज्यादा का नहीं होगा मूवी का टिकट, इस राज्य में लिया गया बड़ा फैसला

वैजयंतीमाला को बेहतरीन भारतीय अभिनेत्रियों में से एक और भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार में से एक माना जाता है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ डांस से भी लोगों को दीवाना बनाया था. 1950 और 1960 के दशक तक उन्होंने बड़े पर्दे पर राज किया था. हिंदी के अलावा उन्होंने कुछ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में भी अभिनय किया है. सालों से वो पर्दे से दूर हैं.

 

ये भी पढ़ें: मंदिर में इस एक्टर ने की थी चोरी, गंजेपन के लिए लगाया था ऊंट का पेशाब, आज हैं बॉलीवुड का टॉप स्टार

इन फिल्मों को लेकर जानी जाती हैं Vyjayanthimala

 वैजयंतीमाला ने 16 साल की उम्र में साल 1949 में तमिल फिल्म वाजखई से अपने करियर की शुरुआत की थी. हिंदी सिनेमा में उनकी फिल्म 1951 में आई बहार थी जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था. वो नागिन, पहली झलक, मिस माला, सितारा, देवदास, ताज, अंजान, नया दौर, आशा, साधना, गंगा यमुना, संगम जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 1970 की गंवार थी. वैजयंतीमाला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म विभूषण पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Vyjayanthimala son Suchindra Bali on rumours of actress death says She is in good health and alive shared post
Short Title
वैजयंती माला की मौत की खबर है झूठी, बेटे ने जताई नाराजगी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vyjayanthimala
Caption

Vyjayanthimala

Date updated
Date published
Home Title

वैजयंती माला की मौत की खबर है झूठी, बेटे ने जताई नाराजगी, अफवाहों फैलाने वालों की यूं लगाई क्लास

Word Count
417
Author Type
Author