डीएनए हिंदी: Sushmita Sen-Lalit Modi: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) ने पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. कुछ दिन पहले ललित मोदी ने ट्वीट कर इस बात की अनाउंसमेंट की थी. इसॉ ऐलान के बाद से ही इंटरनेट पर दोनों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. सुष्मिता सेन के फैंस इस खबर से खुश हैं तो वहीं काफी लोगों ने दोनों को जमकर ट्रोल कर दिया. सोशल मीडिया पर यूजर्स पैसों और दोनों की उम्र को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कपल पर जमकर मीम बन रहे हैं. इसी बीच उर्फी जावेद सुष्मिता सेन के सपोर्ट में उतरी हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर अपनी राय रखी है.
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने दिल की बात कहने के लिए जानी जाती हैं. वो हर मामले पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. ऐसे में ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप और एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर कहे जाने को लेकर उर्फी ने खुलकर एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है. स्पॉटबॉय के साथ एक इंटरव्यू में, उर्फी ने कहा, 'एक पुरुष के लिए एक समान तरह की ट्रोलिंग क्यों नहीं होती है, और ये हमेशा एक महिला के साथ ही क्यों होता है जिससे पूछताछ की जाती है और उसे ट्रोल किया जाता है.'
ये भी पढ़ें: Sushmita Sen को Gold Digger कहे जाने पर भड़के Ex-बॉयफ्रेंड, बोले- जब मेरे पास पैसे नहीं थे...
उर्फी ने आगे कहा, 'सुष्मिता सेन पहले से ही एक अमीर महिला हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि लोग उन्हें गोल्ड डिगर क्यों कह रहे हैं. वो एक ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं जो उनसे थोड़ा ज्यादा अमीर है. लोग उन्हें बिना वजह ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें गोल्ड डिगर कह रहे हैं जो कितना खराब है. मैं इसे एक आदमी के लिए होते हुए नहीं देखती. अगर कोई मर्द अपने से ज्यादा अमीर औरत को डेट करना शुरू कर दे तो कोई कुछ नहीं कहेगा. वो उसे राक्षस नहीं बनाएंगे जबकि महिलाओं को गोल्ड डिगर का लेबल दे देंगे. जैसे कि सुष्मिता अपने लिए नहीं कमा सकतीं. ट्रोलर्स कुछ भी कहते हैं. ऐसा पिछले इतने सालों से हो रहा है कि महिलाएं हमेशा सॉफ्ट टारगेट बन जाती हैं.
ये भी पढ़ें - Sushmita Sen-Lalit Modi के पुराने प्यार भरे ट्वीट्स वायरल, 9 साल पहले बोले थे- मेरे SMS का जवाब दो!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Urfi Javed on Sushmita Sen Lalit Modi relationship
Sushmita Sen को कहा गया था गोल्ड डिगर, Urfi Javed ने इसे लेकर कही बड़ी बात