डीएनए हिंदी: अपने हटके ड्रेसिंग सेंस और फैशन के लिए जाने जाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अतरंगी अंदाज में इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करते रहती हैं. उनकी ये आउटफिट्स बहुत सी बार फैंस के होश उड़ा देती हैं. हालांकि उर्फी (Love Sex Aur Dhokha 2) अपने बेबाक बयानों को लेकर भी काफी फेमस रहती हैं. सोसाइटी में चल रही घटनाओं पर भी अपने व्यू सामने रखने में पीछे नहीं हटती. जावेद के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. आपको बता दें कि हाल ही में और उर्फी (Urfi Javed Bollywood Debut) को एक बड़ी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की एक फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर और किस फिल्म से ही उर्फी जावेद कर सकती हैं अपना फिल्मी डेब्यू.
लव सेक्स और धोखा 2 में नजर आ सकती हैं उर्फी
कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऊर्फी जावेद को बॉलीवुड (Urfi Javed Bollywood Debut) की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 से अपना फिल्मी डेब्यू कर सकती हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि एकता कपूर की अपकमिंग फिल्म के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है. ईटी टाइम्स में की एक खबर के मुताबिक उर्फी जावेद को लीड करैक्टर के लिए अप्रोच किया गया है. ऐसा कहा गया कि उस कैरेक्टर में उर्फी पूरी तरह से फिट बैठती हैं.
ये भी पढ़ें:- कभी सीने पर सितारे तो कभी पिज्जा लटकाएं निकली उर्फी जावेद, देखिए वीडियो
अनाउंसमेंट होना बाकी है
उर्फी जावेद के डेब्यू की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है. हालांकि अभी तक न ही ऊर्फी जावेद और न ही फिल्म के मेकर्स ने इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. आपको बता दें कि कुछ दिन (Urfi Javed) पहले एकता कपूर ने लव सेक्स और धोखा 2 के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर किया था. जहां उन्होंने इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी खुलासा किया था.
ये भी पढ़ें:- Nia Sharma ने पहन ली इतनी छोटी ड्रेस, देखते ही लोगों को याद आई उर्फी
कब होगी फिल्म रिलीज?
आपको बता दें कि लव सेक्स और धोखा 2 फिल्म 16 फरवरी 2024 को रिलीज होगी. उर्फी जावेद (Urfi Javed Bollywood Debut) अगर इस फिल्म के लिए हां कहती है तो उन्हें इस फिल्म में पहली बार ऑनस्क्रीन बोल्ड करैक्टर निभाते हुए सभी दर्शक देख पाएंगे. हालांकि इससे पहले उर्फी जावेद 'मेरी दुर्गा' और 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी है. उन्होंने करण जौहर के शो कॉफी विद करण और बिग बॉस ओटीटी से खूब नाम कमाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उर्फी जावेद बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार? इस फिल्म में लगाएंगी अपनी बोल्डनेस का तड़का