डीएनए हिंदी: यूक्रेन की पॉपुलर सिंगर उमा शांति पर तिरंगे का अपमान का आरोप लगा है. इस मामले में गायिका के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उमा पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान तिरंगे का अपमान किया है. इसके साथ कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले कार्तिक मोरिन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उमा शांति पुणे के मुडवा के क्लब में एक कार्यक्रम कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर तिरंगा भीड़ के ऊपर फेंक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वायरल वीडियो पर लोगों ने आपत्ति जताई. इसके बाद कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में तानाजी देशमुख ने एफआईआर दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 Winner: Elvish Yadav ने रच दिया इतिहास, Abhishek Malhan को हराकर जीती ट्रॉफी
अपने हाथों में तिरंगा लेकर डांस कर रही थी गायिका
पुलिस ने इस मामले पर बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व शाम को आयोजित कार्यक्रम के दौरान उमा शांति ने अपने हाथों में तिरंगा लिया हुआ था. वह हाथों में तिरंगा पकड़ कर लहरा रही थी और इसके बाद उन्होंने तिरंगे को अपने दोनों हाथों में लेकर डांस किया. कथित तौर पर इसी बीच उन्होंने तिरंगे को भीड़ की तरफ फेंक दिया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 Winner हो गया फाइनल? जाने Elvish Yadav और Abhishek Malhan में किसने जीती बाजी
Our Tricolour is our identity, a symbol of hard-fought independence. Every drop of countless soldiers' blood contributed to the colors that fly high. This act of disrespect in Pune is unacceptable. I condemn this incident and demand justice. @AmitShah 🇮🇳⚖#Justice #Tricolor pic.twitter.com/ryg0QBfvvR
— Shubh Sharma (@shubhxd_) August 14, 2023
कार्यक्रम के आयोजन के खिलाफ भी दर्ज की गई FIR
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गायिका और कार्यक्रम के आयोजन पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही गायक और कार्यक्रम के आयोजन को एक नोटिस जारी किया गया है. उन्हें घटना की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूक्रेनी सिंगर ने भारतीय तिरंगे के साथ पुणे में की शर्मनाक हरकत, होगी कार्रवाई