डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपनी बेबाकी को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. वो पपराजी के सामने अकसर अतरंगी ड्रेसेस पहनकर पहुंच जाती हैं. वहीं, हाल ही में वो अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने उदयपुर में हुई 48 वर्षीय कन्हैया लाल की बर्बर हत्या मामले में अपनी राय जाहिर की है. इसके साथ ही इस्लाम के नाम पर हत्या को लेकर नाराजगी जताई है. उर्फी जावेद ने समझाया है कि अल्लाह कभी भी किसी की जान लेने के लिए नहीं कहते हैं. उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उर्फी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने उन लोगों को जवाब दिया है जिनका कहना है कि इस्लाम की बेइज्जती का बदला लेने के लिए हत्या की गई है. इन लोगों ने पीएम मोदी को भी धमकी दी है. इस पर अपने पोस्ट में इस मामले पर रिएक्शन देते हुए लिखा- 'हम किस तरफ जा रहे हैं? अल्लाह ने आपसे नहीं कहा कि उसका नाम लेकर नफरत फैलाओ या हत्या कर दो'.

ये भी पढ़ें- Udaipur Kanhaiya Lal Murder सुनकर कांप उठे बॉलीवुड सितारे, Kangana Ranaut बोलीं- मैं सन्न हूं

इसके अलावा उन्होंने अगले नोट में लिटा- 'धर्म और गॉड (उनके काल्पनिक दोस्त) के नाम पर लोग हत्या कर रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं. क्या वाकई? हम शिक्षा, महिलाओं के सशक्तिकरण या फिर रेप केसेस में दोषियों की सजा को फास्ट ट्रैक करने या GDP जैसे मुद्दों पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं. धर्म इसलिए बनाए गए थे ताकि लोगों में सदाचार और नैतिकता लाई जा सके'.

 

Urfi Javed

 

ये भी पढ़ें- Udaipur Murder: 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर Anupam Kher को लगा सदमा, मुंह से निकले ये तीन शब्द...

उर्फी ने आगे कहा- 'आज के वक्त में धर्म ही आपकी नैतिकता और सदाचार छीन रहा है! जरूरत से ज्यादा इंसान की बनाई मान्यताएं सिर्फ विनाश ही लाती हैं! अभी भी देर नहीं हुई है अपनी आखें खोल लो! मुझे पता है कि इसके बाद मुझे बहुत सारी नफरत मिलेगी लेकिन मुझे लगता है कि मैं आप जैसे चरमपंथियों की तरह नफरत से नहीं भरी हूं'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
udaipur murder urfi javed post viral says allah never ask extremist hate and kill
Short Title
Udaipur Murder पर वायरल हुआ Urfi Javed का पोस्ट, अल्लाह की सीख पर कही ये बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Udaipur Murder, Urfi Javed
Caption

Udaipur Murder, Urfi Javed: उदयपुर मर्डर पर उर्फी जावेद का रिएक्शन

Date updated
Date published
Home Title

Udaipur Murder पर वायरल हुआ Urfi Javed का पोस्ट, अल्लाह की सीख पर कही ये बात