डीएनए हिंदी: टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है. छोटे पर्दे की दिग्गज और सीनियर एक्ट्रेस रजीता कोचर (Rajeeta Kochhar) का निधन हो गया है. 70 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वो तंत्र, कवच: काली शक्तियों से, हातिम और कहानी घर घर की जैसे कई फेमस टीवी शो में काम कर चुकी हैं. 23 दिसंबर को मुंबई में गुर्दे में हुई समस्या के कारण उनका निधन हो गया. उनके निधन से टीवी की दुनिया में शोक है.
एक्ट्रेस रजीता कोचर की भतीजी नूपुर कम्पानी ने ईटाइम्स को बताया कि पिछले साल सितंबर में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें पैरालिसिस हो गया था. हालांकि, धीरे-धीरे वह ठीक हो गई लेकिन मंगलवार (20 दिसंबर) को उन्होंने सांस फूलने और पेट दर्द की शिकायत की थी. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया पर गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ा. रात करीब 10.15 बजे उनका निधन हो गया.
रजीता कोचर कई टीवी शोज में मां के किरदार में नजर आ चुकी हैं. उनकी भतीजी ने बताया कि उन्हें उनके को-स्टार्स भी मां कहकर ही बुलाया करते थे. उन्होंने बताया कि पिछले सितंबर में ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित होने के बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Nupur Alankar: शोबिज की चकाचौंध को छोड़ इस टीवी एक्ट्रेस ने पहना भगवा चोला, हो गईं संन्यासी
टीवी के अलावा रजीता कोचर, पिया का घर, भ्रम और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं. वो टीवी का फेमस हॉरर शो अनहोनी में भी काम कर चुकी हैं. उनके परिवार में उनके पति राजेश कोचर और बेटी कपिशा हैं, जो अमेरिका में रहती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TV की दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, कंगना की इस फिल्म में आखिरी बार आईं थीं नजर