डीएनए हिंदी: पिछले कुछ वर्षों में रैप सॉन्ग काफी तेजी से पॉपुलर हुई हैं. सामाजिक मुद्दों से लेकर राजनीति सभी पर रैप बनाए जाने लगे हैं. इस संगीत ने म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ बड़े चेहरों को अपनी अलग पहचान दी है. भारत में कुछ रैप सिंगर्स काफी तेजी के साथ फेमस हुए हैं. इनमें पहला नाम तो यो यो हनी सिंह का ही आता है. इसके अलावा बादशाह से लेकर डिवाइन तक ने खूब नाम कमाया है.
आज के वक्त में देश में अनेकों रैप सिंगर्स मौजूद हैं लेकिन कुछ ऐसे हैं जो कि सबसे ज्यादा पॉपुलर रहते हैं. क्यां आपको पता है कि भारत के सबसे अमीर और जबरदस्त रैपर्स कौन से हैं चलिए आज आपको इसके बारे में बताते हैं.
बहन की शादी में जमकर थिरकीं Ananya Panday, पापा और भाई के साथ किया जबरदस्त डांस
बादशाह (Badshah)
बादशाह का नाम भी रैप इंडस्ट्री में काफी फेमस है. उनका रियल नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. उन्होंने ने कुछ ही वर्षों में एक बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली थी. 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है', 'आज रात का सीन' से लेकर 'गेंदा फूल' जैसे गानों से बादशाह ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बादशाह की कुल संपत्ति करीब 41.3 करोड़ रुपए आंकी गई है.
हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh)
हनी सिंह रैप म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम माने जाते हैं. लोग उन्हें यो यो हनी सिंह हिप हॉप के साथ जानते हैं. पॉप संगीत के मिश्रण के लिए लोकप्रिय हैं. उनका असली नाम हिरदेश सिंह है और संगीत की दुनिया में उन्हें यो यो हनी सिंह के नाम से जाना जाता है. फिल्म मस्तान में एक गाने के लिए हनी सिंह ने 7 मिलियन रुपये लिए थे. वह सबसे महंगे रैप सिंगर्स में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यो यो हनी सिंह की कुल संपत्ति 180 करोड़ रुपये है.
Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt पर ही बना डाला फनी Meme, वीडियो देख लोग बोले 'बीवी से डरो'
रफ्तार (Raftaar)
रैप सिंगिंग में रफ्तार एक बड़ा नाम माने जाते है. उनका असल नाम दिलिन नायर है. दिल्ली में एक मलयाली जोड़े के घर जन्मे इस गायक ने 'स्वैग मेरा देसी' गाने के बाद लोकप्रियता हासिल की थी. रफ्तार बुलेट राजा, फुगली से लेकर ढिशूम तक, में अपने गानों से धमाल मचा चुके हैं. उन्हें एमटीवी हसल, डांस इंडिया डांस और रोडीज़ जैसे विभिन्न टीवी रियलिटी शो में जज के रूप में भी देखा गया था रफ्तार की कुल नेटवर्थ करीब 80 करोड़ रुपये आंकी गई है.रफ़्तार की नेट वर्थ लगभग 80 करोड़ रुपये है.
डिवाइन (Divine)
म्यूजिक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वालों ने डिवाइन का नाम सुना होगा. उनका असल नाम विवियन फर्नांडिस काफी चर्चित रैपर हैं. शुरुआत में अंग्रेजी में गाने गाते थे लेकिन बाद में उन्होंने हिंदी में रैप करना शुरू कर दिया. 2013 में 'ये मेरा बॉम्बे' की रिलीज़ के बाद उन्हें लोकप्रियता मिली. बता दें कि वह वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार समारोह में भाग लेने वाले पहले भारतीय हिप-हॉप स्टार हैं. डिवाइन की कुल संपत्ति लगभग 8.2 करोड़ रुपये है.
Mohit Raina के घर गूंजी किलकारी, प्यारा नोट शेयर कर एक्टर ने दिखाई बेटी की पहली झलक
MC Stan (MC Stan)
अपनी अनूठी शैली और पावरफुल गानों के जरिए एमसी स्टैन ने कुछ ही समय में म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना अलग नाम बना लिया है. उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं. उनकी लोकप्रियता बिग बॉस 16 के बाद आसमान छू गई जहां उन्होंने शो जीता और एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल कर ली. स्टैन की नेटवर्थ लगभग 15-20 करोड़ रुपये बताई जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हनी सिंह से लेकर बादशाह तक, रैप म्यूजिक में झंडे गाड़ चुके इन टॉप 5 सिंगर्स की कितनी है नेटवर्थ