डीएनए हिंदी: कंगना रनौत की नई फिल्म टीकू वेड्स शेरू की रिलीज से पहले लोगों ने अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किसिंग सीन को लेकर कई सारी आलोचनाएं की थी. लोगों ने ये तक कह डाला था कि कम से कम उम्र का लिहाज तो किया होता. आज स्थिति कुछ और ही है फिल्म की रिलीज के बाद लोगों ने उम्र के अंतर के बावजूद नेटिज़न्स ने अवनीत कौर के डेब्यू और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की परफॉर्मेंस को काफी सहारा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की स्टारर मूवी Tiku Weds Sheru आखिरकार अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है और लोगों ने ट्विटर पर अपने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं.
आपको बता दें कि साईं कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित, 'टिकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में हैं. 'टीकू वेड्स शेरू' कंगना रनौत की अपने प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका फिल्म्स' में निर्माता के रूप में यह पहली फिल्म है. अगर आप 'टीकू वेड्स शेरू' देखने की योजना बना रहे हैं, तो एक नजर डाल लें कि दर्शक क्या कहते हैं.
I loved and enjoyed watching #TikuWedsSheru something new and fresh ❤️🎉 Tiku gave me Kangana vibes! Brave and strong!
— Saps🦋 (@SRiya_BT) June 22, 2023
I just finished #TikuwedsSheru on #AmazonPrime! Full of comedy, romance, drama! So entertaining! #NawazuddinSiddiqui & #AvneetKaur's onscreen chemistry was lovely. I Love this movie! Film is an absolute gem! Special shout-out to #KanganaRanaut who never disappoints Us. pic.twitter.com/hqX7EgesQT
— Nikhil (@Risenik) June 23, 2023
टीकू वेड्स शेरू को लेकर 1 ट्विटर यूजर निखिल लिखते हैं कि "यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा से भरी हुई है काफी ज्यादा एंटरटेनिंग है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत प्यारी है. मुझे इस मूवी को देखकर बड़ा मजा आया. यह मूवी जैम है और आपको नाराज नहीं करेगी"
#TikuWedsSheru is such a MESS.
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) June 23, 2023
Barring glimpses of Avneet's potential, the screenplay takes the shape of utter randomness. Is this satire? A romance of misfits? Or just an aged man taking his daughter to her 12th grade conti!
The profanity is excessive & I want my time back pic.twitter.com/806ZvzeBgg
वहीं दूसरी ओर एक ट्विटर यूजर अनमोल जामवाल एस मूवी पर अपनी आपत्ति और नाराजगी दर्ज कराई है कहा है कि मूवी पूरी तरह से प्रोफैनिटी से भरी हुई है.
#TikuWedsSherureview : sluggish pace, to cringe-inducing moments of romance and dialogue delivery to its misplaced music, #TikuWedsSheru best left unattended, unless you’re looking for a cure to insomnia.#TikuWedsSheruOnPrime full review via @letterboxd https://t.co/MUOQUmQh4X
— hariprasad (@_Hari_tweets) June 23, 2023
कैसी है टीकू वेड्स शेरू की कहानी?
इस फिल्म की कहानी है मुंबई शहर में रहने वाले जूनियर आर्टिस्ट शेरू और भोपाल में रहने वाली टीकू पर आधारित है. शेरू को इंडस्ट्री में ठीक से काम नहीं मिलता तो वो ह्यूमन ट्रेफिकिंग में लग जाता है. शेरू खुद की फिल्म बनाने के लिए कहीं से पैसा उधार ले लेता है और उसे नुकसान हो जाता है. ऐसे में उसके पास भोपाल की टीकू का रिश्ता आता है. जहां से उसे दहेज में 10 लाख रुपए भी मिलने हैं. वो राजी हो जाता है टीकू को जैसे तैसे मुंबई आना है और हीरोइन बनना है. यहीं से शुरू होता है कहानी का क्लाईमैक्स.
ये भी पढ़ें- कियारा आडवाणी इस वजह से हो गई थीं शाहिद कपूर से गुस्सा, मारना चाहती थीं थप्पड़
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tiku Weds Sheru Twitter Review: 21 साल की Avneet के आगे फीके पड़े Nawazuddin? विवादित किसिंग सीन भी नहीं कर पाया इंप्रेस