पिछले कुछ दिनों से सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) लगातार चर्चा में हैं. अक्टूबर को एक्टर को उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से पैर में गोली लगी थी जिसके बाद अब वो काफी हद तक रिकवर हो गए हैं. वहीं एक्टर काफी समय से भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) संग खटपट को लेकर भी सुर्खियों में रहे. सालों से दोनों की नाराजगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी. इसी बीच द कपिल शर्मा शो (The Great Indian Kapil Show) के अलगे एपिसोड के प्रोमो वीडिया ने फैंस को चौंका दिया है. इस बार शो में गोविंदा नजर आएंगे जो कि लोगों के लिए सरप्राइज से कम नहीं है.
गोविंदा कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वापसी करने के लिए तैयार हैं. अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ झगड़े के बाद पहली बार वो उनसे मिलेंगे. शनिवार को जारी एपिसोड के आखिर में जारी नए प्रोमो से पता चला कि गोविंदा अगले हफ्ते अपने दोस्तों चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ दिखाई देंगे. इस प्रोमो में, गोविंदा ने कृष्णा का खुले दिल से स्वागत किया. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और साथ में डांस भी किया.
प्रोमो में गोविंदा को गले लगाने से पहले कृष्णा ने कहा 'दो साल बाद मिले हैं, आज नहीं छोड़ूंगा मैं.' वहीं भीड़ में बैठी कृष्णा की बहन आरती सिंह अपने आंसू रोकती हुई दिखाई दीं. इसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. लोगों का कहना है कि आखिरकार एक्टर अपने भतीजे के साथ झगड़ा खत्म कर रहे हैं और फिर से साथ आ जाएंगे. खास बात ये भी है कि गोविंदा पहली बार गोली लगने के बाद कैमरे के सामने नजर आएंगे. प्रोमो में एक्टर को सही सलामत देख फैंस भी राहत की सांस लेंगे.
ये भी पढ़ें: सालों बाद Neelam Kothari ने Govinda संग अपने रिश्ते का बताया सच, कही ये बात
दोनों के बीच चल रहा था विवाद
कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच की काफी समय से विवाद था. दोनों मामा-भांजे एक-दूसरे से बात नहीं करते थे और ना ही आमने-सामने आते थे. गोविंदा ने एक न्यूज वेबसाइट को कहा था कि कृष्णा पब्लिक में उनके खिलाफ बात कर उनकी इमेज को खराब कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Govinda ही नहीं ये 7 सेलेब्स भी खुद को गलती से मार चुके हैं गोली, एक की मौके पर ही हो गई थी मौत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
झगड़ा भूलकर Govinda ने भांजे कृष्णा अभिषेक को लगाया गले, Kapil Sharma के शो में आकर देंगे सरप्राइज