डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म लियो (Film Leo) इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था, इसके बाद पहला गाना भी सामने आया था जिसने तहलका मचा दिया है. हालांकि फिल्म का ये पहला ही सॉन्ग ना रेडी (Naa Ready Leo) रिलीज होते ही कानूनी पचड़ों में पड़ गया है. इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. जानें क्या है इसकी वजह.
लियो का सॉन्ग ना रेडी का पूरा वीडियो तो रिलीज नहीं हुआ पर इसकी झलक का एक वीडियो सामने आया था. इसके बाद चेन्नई के एक कार्यकर्ता ने कथित तौर पर गाने में नशीली दवाओं और शराब के इस्तेमाल को लेकर एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. यहां तक कि फिल्म पर बैन की भी मांग की गई है.
गाने को विजय और अनिरुद्ध ने गाया है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई स्थित आरटीआई सेल्वम ने रविवार को चेन्नई पुलिस कमिश्नर के पास एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है. शिकायत में एक्टर के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसमें कहा गया है कि गाने के जरिए एक्टर नशीली दवाओं के इस्तेमाल का महिमामंडन कर रहे हैं. फिलहाल एक्टर या फिल्म की टीम की तरफ से इसपर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है पर रिलीज से पहले फिल्म का विवादों में फंसना इसकी कमाई के लिए खतरा साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Thalapathy 68: धमाकेदार होगी Thalapathy Vijay की ये फिल्म, अनाउंसमेंट वीडियो ने मचाया तहलका, जानें कब होगी रिलीज
विजय, तृषा कृष्णन और संजय दत्त फिल्म में अहम रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है. फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये सबसे फेमस तमिल फिल्मों में से एक है.
ये भी पढ़ें: Instagram पर आते ही छा गए Thalapathy Vijay, चंद घंटों में 2 मिलियन के ज्यादा लोगों ने कर डाला फॉलो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vijay की फिल्म के गाने पर मचा बवाल, शराब से लेकर तंबाकू का किया इस्तेमाल, एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर