डीएनए हिंदी: इन दिनों फिल्मी गलियारों में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को जमकर तारीफें मिली हैं और रणबीर कपूर का बैड बॉय अवतार रिलीज से पहले हिट हो गया है. एडवांस बुकिंग विंडो पर भी इस फिल्म को ताबड़तोड़ कमाई मिल रही है. इस बीच इसके प्रमोशन का काम भी तेजी पर है. हाल ही में 'एनिमल' की प्री-रिलीज इवेंट रखी गई थी. इस इवेंट में फिल्म से जुड़े सेलेब्रिटीज के अलावा तेलंगाना के श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी (Malla Reddy) भी शामिल हुए. मल्ला ने जोश में आकर कुछ ऐसा कर डाला जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही मंत्री मल्ला रेड्डी 'एनिमल' के इवेंट पर पहुंचे और उन्होंने यहां पर स्टेज पर चढ़कर देश भर की फिल्म इंडस्ट्री को चुनौती दे डाली. मंच पर मंत्री ने कह डाला 'रणबीर जी आपको एक बात बोलना चाहता हूं कि अगले 5 साल में हिंदुस्तान, बॉलीवुड और हॉलीवुड पर राज करेंगे हमारे तेलुगु लोग. आपको भी एक साल बाद हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ सकता है क्योंकि बॉम्बे पुराना हो गया है. में ट्रैफिक जाम हो गया है. पूरे देश में एक ही शहर बचा है वो हैदराबाद है'. उन्होंने अपनी शॉकिंग स्पीच में फिल्मी सितारों की तारीफें की हैं. ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर दिखा एनिमल का जादू, 2200 में बिक रहे टिकट, पहले दिन तोड़ देगी तमाम रिकॉर्ड
Is this a movie event or a political event?? 🤨 that too in front of Mahesh Babu, Ranbir Kapoor, he is barking some illogical statements, totally disgusting 🤢 #AnimalPreRelease #Animal #AnimalMovie #AnimalPreReleaseEvent #MallaReddy pic.twitter.com/qIhY4Rster
— 𝙍𝙖𝙣𝙣𝙖 ✨ ರನ್ನ (@iamgopi118) November 28, 2023
मंत्री जी की बातें सुनकर रणबीर कपूर के चेहरे पर हैरानी के भाव साफ नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने शांत रहना ही ठीक समझा. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी बात सुनकर नाराज हो गए हैं. बता दें कि रणबीर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर ट्रेड एक्सपर्ट कयास लगा रहे हैं कि 'एनिमल' 40 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग दे सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Animal के इवेंट पर जोश में आ गए तेलंगाना के मंत्री, बोले 'हिंदुस्तान पर राज करेंगे तेलुगु लोग'