आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम टीम इंडिया ने 12 साल बाद इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. भारत के मैच जीतते ही सोशल मीडिया पर नेताओं से लेकर आम लोग और फिल्मी सितारों ने बधाई देना शुरू कर दिया है. सभी टीम इंडिया की इस एतिहासिक जीत से फूल नहीं समा रहे हैं. तमाम सेलेब्स खुशी से झूम उठे हैं.
भारत वर्सेज न्यूजीलैंड मैच फाइनली भारत की झोली में गिरा और टीम इंडिया ने अपनी धुंआधार पारी से मैच अपने नाम किया. इस जीत में विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत पूरी टीम की मेहनत शामिल है. ऐसे में भारत की जीत के साथ पूरे देश में जश्न का माहौल है और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी यही जोश देखने को मिल रहा है. देशवासियों से लेकर सेलेब्स हर कोई टीम को इस जीत की बधाई दे रहा है.
साउथ सुपरस्टार ममूटी ने पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया को बधाई दी है.
Congrats to Team India on an Outstanding and Comprehensive Champions Trophy Victory.#ChampionsTrophy2025 #INDvsNZ pic.twitter.com/OHNK7rZYj0
— Mammootty (@mammukka) March 9, 2025
विवेक ऑबरोय मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे. उन्होंने कई फोटोज शेयर की हैं.
Oye hoye! 25 saal ka intezaar khatam! Aaj Rohit ki sheron ne New Zealand se Champions Trophy 2000 ka hisaab barabar kiya! Doston, yeh trophy toh humara haq tha, aur Team India ne na sirf trophy jeeti, balki Bharat ke logon ka dil bhi jeet liya. Rohit Sharma ne hamesha ki tarah… pic.twitter.com/mAJqRCEyQa
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 9, 2025
राम चरण ने भी पोस्ट शेयर कर टीम को बधाई दी है.
What a match! Congratulations to our champions on bringing home the win! 🇮🇳#ChampionsTrophy2025 #TeamIndia #INDvsNZ pic.twitter.com/bMSraa9tDK
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 9, 2025
- Log in to post comments

Ind vs NZ: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, भारत की जीत पर खुशी से झूमे फिल्मी सितारे, भर भर कर दे रहे बधाई