भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री को आज बड़ा झटका लगा है. मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) का निधन हो गया है. 73 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. हाल ही में अमेरिका के सेन फ्रांसिसको में अस्पताल में जाकिर का इलाज चल रहा था. उन्हें दिल से जुड़ी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती (Zakir Hussain hospitalised) कराया गया था.
कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत गंभर है. उनके परिवार ने लोगों से अपील की थी कि सभी उनके ठीक होने के लिए दुआ करें पर ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था. जाकिर हुसैन के निधन से हर कोई बेहद दुखी है. चाहने वाले उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
The tweet (screenshot attached) is being deleted as the original tweet by Ministry of Information and Broadcasting has been deleted. An update or official confirmation from family, hospital or the consulate in San Fransisco (where there are reports he is undergoing health… pic.twitter.com/tgYImopnew
— ANI (@ANI) December 15, 2024
I am Zakir Hussain nephew and he has not passed away. We ask for prayers for my Uncle's health. Can you please remove this misinformation. He is in a serious condition and we ask for all his fans around the world to pray for his health
— Ameer Aulia (@AmeerAulia) December 15, 2024
जाकिर हुसैन को 1988 में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. पांच बार उन्हें संगीत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रैमी अवार्ड भी मिला है.
ये भी पढ़ें: ये 8 भारतीय सिंगर्स Grammy Awards जीत रच चुके हैं इतिहास
महज 11 साल की उम्र में जाकिर ने अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया था. जाकिर हुसैन ने साल 1989 में हीट एंड डस्ट से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग के साथ ही साथ इसका म्यूजिक भी तैयार किया था. साथ ही वो पहले भारतीय संगीतकार थे जिन्हें 2016 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था.
अब कौन कहेगा 'वाह ताज'
साल 1990 में 'ताज महल' चाय के ऐड को कौन भूल सकता है. इसमें जाकिर साहब ने जबरदस्त तबला बजाया था जिसे लोग आज भी याद करते हैं. इसमें उनके 'वाह ताज' कहने के स्टाइल को लोगों ने काफी पसंद किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नहीं रहे तबला वादक Zakir Hussain, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, शोक में डूबा पूरा देश