बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) आए दिन विवादों में रहती हैं. वो अक्सर विवादित ट्वीट को लेकर निशाने पर रहती हैं. वहीं खबरें आईं थीं कि स्वरा का एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया था. हालांकि बाद में कहा गया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है. फिलहाल स्वरा का अकाउंट बहाल कर दिया गया है. उन्होंने पहला पोस्ट भी शेयर कर दिया है.
दरअसल बीते दिनों स्वरा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने एक्स हैंडल पर दो तस्वीरों को शेयर किया था. उनके इस विवादित पोस्ट के बाद उनका एक्स अकाउंट निलंबित कर दिया गया. हालांकि बाद में स्वरा ने बताया कि उनको लगता है कि उनका अकाउंट हैक हो चुका है. एक्ट्रेस का कहना है कि जब फर्जी लिंक पर क्लिक करने के कारण उनका पेज निलंबित कर दिया गया था. अब उन्होंने एक्स पर लिखा, 'और हम वापस आ गए हैं, मदद करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया!'
*AND WE ARE BACK LIKE A BAD PENNY*
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 1, 2025
Thank you everyone who helped! @XCorpIndia 🙏🏽🙏🏽🙏🏽✨✨✨#Unsuspended #Unhacked #Secured #ItsMe
इन 2 पोस्ट पर मचा था बवाल
स्वरा ने महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने बापू की एक तस्वीर शेयर कर लिखा 'गांधी हम शर्मिन्दा हैं .. तेरे कातिल जिंदा हैं !! 30 जनवरी.' दूसरे पोस्ट में गणतंत्र दिवस पर भारतीय ध्वज लहराते हुए उनके अपने बच्चे की तस्वीर थी, जिसमें बच्चे का चेहरा छिपा हुआ था.
ये भी पढ़ें: Swara Bhasker के साथ हो गया कांड, हमेशा के लिए ट्विटर अकाउंट पर लगा ताला
फिलहाल स्वरा काफी समय से फिल्मों से गायब हैं. उन्हें आखिरी बार 2021 में शीर कोरमा नाम की शॉर्ट फिल्म में देखा गया था. ये एलजीबीटी पर बेस्ड थी.
ये भी पढ़ें: कई झगड़ों और विवादों के बाद क्या Swara Bhasker संग दोबारा काम करेंगी Kangana Ranaut,'क्वीन' ने किया खुलासा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Swara Bhasker
'हम वापस आ गए', Swara Bhasker के X हैंडल वाला ड्रामा खत्म, बहाल हुआ अकाउंट