स्त्री 2 से लेकर साउथ के कई हिट गानों को कोरियोग्राफ करने वाले जानी मास्टर (Jani Master) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उनपर हाल ही में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज (Jani Master sexual harassment case) कराया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ 21 साल की एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी जो उनकी असिस्टेंट भी रही है. जानी मास्टर साउथ अभिनेता और राजनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan Party) की पार्टी से भी जुड़े हैं, ऐसे में खबरें हैं कि उन्हें पार्टी के कामों से दूर कर दिया गया है. 

जानी मास्टर के नाम से मशहूर मशहूर कोरियोग्राफर का असली नाम शेख जानी बाशा है. उनपर हाल ही में 21 साल की एक लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जो उनकी असिस्टेंट रह चुकी है और कोरियोग्राफर के तौर पर भी काम करती है. ये शिकायत 16 सितंबर को हैदराबाद के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी शिकायत में लड़की ने कहा है कि जानी ने आउटडोर शूटिंग के दौरान कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता के बयान के आधार पर रायदुर्गम पुलिस स्टेशन ने जीरो एफआईआर दर्ज की, जिसे आगे की जांच के लिए नरसिंगी पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया. क्योंकि पीड़िता नरसिंगी की रहने वाली है.


ये भी पढ़ें: Malayalam Actress Sowmya ने तमिल निर्माता पर लगाया रेप का आरोप, उबरने में लगे 30 साल


धर्म बदलने को किया मजबूर?
21 साल की इस लड़की ने कोरियोग्राफर पर आरोप लगाया कि वो काफी वक्त से उसका शोषण कर रहे थे. यही नहीं वो उसे धर्म बदलने और शादी करने के लिए भी मजबूर कर रहे थे.

Pawan Kalyan की पार्टी से जुड़े हैं Jani
कोरियोग्राफर जानी मास्टर अभिनेता और राजनेता पवन कल्याण की पार्टी के सदस्य भी हैं. वो चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार कर चुके हैं. वहीं दैनिक भास्कर की खबर की मानें पवन कल्याण और उनकी पार्टी ने तुरंत जानी पर एक्शन लिया और उन्हें पार्टी की सभी गतिविधियों से दूर रहने का आदेश दिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Stree 2 song choreographer jani master sexual harassment case allegation 21 year old girl fir registered
Short Title
कौन हैं Jani Master?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jani Master
Caption

Jani Master

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं Jani Master? जिनपर उन्हीं की 21 साल की असिस्टेंट ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
 

Word Count
376
Author Type
Author