दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में रविवार को एक जादुई रात उस समय अफरा-तफरी में बदल गई जब गायक सोनू निगम को अपना कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा. दरअसल, शो के दौरान भारी भीड़ में से एक लाख से ज्यादा छात्रों ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं. इस घटना के दौरान सोनू निगम ने अपना शो रोक दिया और लोगों से ऐसा न करनें की अपील की. लगातार हो रही पत्थरबाजी से सोनू निगम और उनकी टीम की जान को खतरा पैदा हो गया. हालांकि, स्थिति शांत होने के बाद कलाकार ने अपना शो फिर से शुरू किया. 

सोनू निगम ने किया अनुरोध

रोहिणी के कैंपस में मौजूद बेकाबू दर्शकों को संबोधित करते हुए सोनू ने विनती की, "मैं आपके लिए आया हूं यहां पे ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें. मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप आनंद न लें, लेकिन कृपया ऐसा न करें." उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी टीम के सदस्य इस भगदड़ में घायल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'EMI नहीं भरने पर छिन गई थी शाहरुख की कार' Juhi Chawla ने बताया कैसे संघर्ष से गुजरकर किंग बने SRK

छात्रा ने जताया दुख 

दौलत राम कॉलेज की छात्रा गीतिका ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "यह देखना शर्मनाक था कि कुछ उपद्रवी छात्रों की वजह से उनके जैसे दिग्गज को रुकना पड़ा और दर्शकों से संयम बरतने का अनुरोध करना पड़ा." 

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के अभिषेक रात्रा ने कलाकार की शांत रहने की प्रशंसा करते हुए कहा, "उस पल में भी, वह विनम्र और संयमित रहे. उन्होंने एक बार भी अपनी आवाज नहीं उठाई." व्यवधान के बावजूद, 51 वर्षीय कलाकार ने स्थिति के शांत होने के बाद अपना शो फिर से शुरू किया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
stone pelting on sonu nigam at Delhi Technological University during a concert singer reacts requests to not to do so
Short Title
'ऐसा न करें', Delhi Technological University में कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
stone pelting on sonu nigam at Delhi Technological University during a concert
Date updated
Date published
Home Title

'ऐसा न करें', Delhi Technological University में कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम पर फेंके गए पत्थर, सिंगर ने कही ये बात 
 

Word Count
312
Author Type
Author