अक्सर स्टेज पर परफॉर्म करते हुए कई कलाकारों को दर्शकों की बदसलूकी का शिकार होना पड़ता है. अब इस लिस्ट में फेमस सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) का भी नाम शामिल हो गया है. खबरों की मानें तो सिंगर के साथ भोपाल में हुए एक कॉन्सर्ट (Monali Thakur concert) के दौरान बदसलूकी हुई है. वो जब स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं तो भीड़ में मौजूद एक शख्स ने उनके प्राइवेट बॉडी पार्ट पर कमेंट कर दिया. इसके बाद मोनाली ने जो किया उसकी काफी चर्चा हो रही है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जानी मानी सिंगर मोनाली ठाकुर के साथ एक कॉन्सर्ट में बदसलूकी हुई है. मामला 29 जून को भोपाल (मध्य प्रदेश) की सेज यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है. इस यूनिवर्सिटी में मोनाली का एक कॉन्सर्ट था. परफॉर्म करते समय ऑडियंस में बैठे एक शख्स ने उनके प्राइवेट बॉडी पार्ट को लेकर कमेंट किया. फिर क्या था सिंगर इसपर भड़क गईं और उन्होंने शो को रोक दिया. यही नहीं मोनाली ने उस शख्स को खूब फटकार लगाई और वो इस दौरान काफी गुस्से में नजर आईं.

दैनिक भास्कर की खबर की मानें तो मोनाली ने कहा 'कुछ लोग छिपकर लोगों पर कमेंट करते हैं. ये सेक्सुअल हैरेसमेंट है और ये ठीक नहीं है. मैं इस मुद्दे पर आवाज उठा रही हूं, जिससे वो इसे याद रख सके.'


ये भी पढ़ें: Arijit Singh का हाथ खींचा, Sara Ali Khan को छुआ, इन सेलेब्स के साथ फैंस ने की गलत हरकत


हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी सिंगर के साथ ऐसी बदसलूकी हुई हो. साल 2023 में बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह भी एक कॉन्सर्ट के दौरान घायल हो गए थे. वो महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अपनी लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे तो एक महिला ने उनका हाथ खींच लिया, जिससे उन्हें हाथ पर चोट लग गई. केवल सिंगर्स ही नहीं कई बार फिल्म स्टार्स के साथ भी फैंस बदसलूकी कर जाते हैं.

Hollywood सिंगर्स भी झेल चुके हैं बदसलूकी

भारत में ही नहीं विदेशी सिंगर्स को भी कई बार बदसलूकी सहनी पड़ती है. पिछले साल हॉलीवुड पॉपस्टार निक जोनस पर परफॉर्मेंस के दौरान एक महिला ने ब्रा फेंक दी थी. इसके बाद उनके साथ फिर ऐसी घटना हुई जब स्टेज पर गाना गाते समय ऑडियंस में से किसी ने उनपर एक चीज फेंक दी जिससे सिंगर काफी भड़ गए थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

 

Url Title
singer monali thakur bhopal concert controversy man misbehaved comment private part know details video viral
Short Title
सिंगर Monali Thakur के साथ हुई बदसलूकी,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Monali Thakur मोनाली ठाकुर
Caption

Monali Thakur मोनाली ठाकुर 

Date updated
Date published
Home Title

सिंगर Monali Thakur के साथ हुई बदसलूकी, कॉन्सर्ट में एक शख्स ने प्राइवेट पार्ट पर किया कमेंट, जानें पूरा मामला

Word Count
419
Author Type
Author