सिंगर मीका सिंह अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहेते हैं. हाल ही में उन्होंने भारत में इस साल की ग्रैंड शादी यानी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में लाइव परफॉर्म किया था. उनके अलावा कई बड़े सिंगर्स ने शादी में परफॉर्म किया था. हाल ही में उन्होंने इस शादी को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि उन्हें परफॉर्म करने के लिए पर्याप्त से ज्यादा फीस मिली, लेकिन फिर भी वो अंबानी परिवार से खफा हैं. उनका कहना है कि उन्हें महंगी घड़ी तोहफे में नहीं दी गई. 

मीका ने बताई नाराजगी की वजह
दरअसल, अंबानी परिवार ने अपने करीबी दोस्तों और मनोरंजन उद्योग के चुनिंदा सदस्यों को कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये की घड़ियां गिफ्ट की थीं, लेकिन मीका को पाने वालों की सूची में शामिल नहीं किया गया. एक शो के इंटरव्यू में उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी नाराजगी जाहिर की. "मैं अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करने गया था. उन्होंने सभी को, यहां तक कि मुझे भी, ढेर सारा पैसा बांटा. लेकिन मैं एक बात से नाराज हूं, मुझे वो घड़ी नहीं मिली जो बाकी सभी करीबी लोगों को मिली." 


ये भी पढ़ें-1 वीडियो ने बर्बाद कर दिया इस हसीना का फिल्मी करियर, OTT पर भी नहीं चला सिक्का


2 करोड़ की घड़ी 
मीका ने बीच शो में अनंत अंबानी से अपील भी की कि भाई अगर आप सुन रहे हैं तो मेरी आपसे गुजारिश है कि मैं आपका छोटा भाई हूं, एक घड़ी मेरे लिए भी भेज दीजिए. उन्होंने बताया कि शादी में उन्हें इतना पैसा दिया गया कि वो पांच साल तक आसानी से गुजारा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे बहुत सारी फीस दी गई. लेकिन मैं आपको यह नहीं बता सकता कि यह राशि कितनी थी. लेकिन अगर आप अनुमान लगाना चाहते हैं, तो मैं कह सकता हूं कि मुझे इतना पैसा मिला कि मैं आसानी से पांच साल गुजार सकता हूं. मेरे पास कोई विशेष खर्च नहीं है. इसलिए मैं उस पैसे से आसानी से पांच साल गुजार सकता हूं."

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
singer mika singh is angry he didnt got the watch worth rupees 2 crore at anant ambani radhika merchant wedding
Short Title
अनंत अंबानी से क्यों नाराज हैं सिंगर मीका सिंह? 2 करोड़ की घड़ी गिफ्ट न मिलने की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
singer mika singh is angry he didnt got the watch worth rupees 2 crore at anant ambani radhika merchant wedding
Date updated
Date published
Home Title

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी से क्यों नाराज हैं सिंगर मीका सिंह? 2 करोड़ की घड़ी गिफ्ट न मिलने की बात पर हुए दुखी 
 

Word Count
380
Author Type
Author