डीएनए हिंदी: मशहूर प्लेबैक सिंगर भूपिंदर सिंह (Singer Bhupinder Singh) का सोमवार मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी पत्नी और गायिका मिताली सिंह (Mithali Singh) ने इस बात की जानकारी दी है. बताया गया है कि 82 वर्षीय भूपिंदर सिंह कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे थे. 10 दिन पहले ही उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था. इससे पहले, वह कोविड से संक्रमित हुए थे.
मिताली सिंह बताया, 'वह कुछ समय से मूत्र संबंधी समस्याओं सहित कई स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित थे. भूपिंदर सिंह के अंतिम संस्कार की व्यवस्था सहित आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bidisha De के बाद बंगाली एक्ट्रेस Manjusha Neogi ने कर ली आत्महत्या
कौनसी बीमारी से पीड़ित थे भूपिंदर?
बताया जा रहा है कि भूपिंदर सिंह की बड़ी आंत में कैंसर की आशंका जताई गई थी. दूसरी तरफ, कोविड हो जाने से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. डॉक्टरों ने बताया कि को-मॉर्बिटीज की समस्या के चलते भूपिंदर सिंह ने सोमवार शाम 7:30 बजे प्राण त्याग दिए. भूपिंदर सिंह का जाना बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि वह लंबे समय से अपने शानदार गानों के लिए जाने जाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 20 साल की बंगाली एक्ट्रेस Pallavi Dey ने की खुदखुशी, फंदे से लटका मिला शव
आपको बता दें कि भूपिंदर सिंह को 'मौसम', 'सत्ते पे सत्ता', 'अहिस्ता अहिस्ता', 'दूरियां', 'हकीकत' और कई अन्य फिल्मों में उनके यादगार गीतों के लिए याद किया जाता है. उनके कुछ मशहूर गीतों में 'होके मजबूर मुझे, उसने बुलाया होगा', (मोहम्मद रफी, तलत महमूद और मन्ना डे के साथ), 'दिल ढूंढता है', 'दुक्की पे दुक्की हो या सत्ते पे सत्ता' (कई गायक) आदि हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मशहूर गायक Bhupinder Singh का निधन, जानिए किन फिल्मों में गाए थे गाने