Sikandar teaser: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Salman Khan Sikandar) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये अगले साल यानी ईद 2025 पर रिलीज होगी. वहीं इसके टीजर को लेकर भी काफी बज था और आखिरकार इसका टीजर रिलीज हो गया है. एआर मुरुगादॉस (AR Murugadoss) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आएंगे जिसकी झलक इस टीजर के वीडियो में नजर आ गई है.
सिकंदर का टीजर 28 दिसंबर के लिए शेड्यूल किया गया था और आखिरकार अब ये सबके सामने है. इस 1 मिनट 41 सेकेंड वाले टीजर में सलमान खतरनाक स्टंट और एक्शन सीक्वेंस करते दिखे. एक्टर का डैपर स्टाइल और धमाकेदार एंट्री काफी धांसू है. वीडियो में देखा जा सकत है कि एक्टर एक हथियारों से भरे हॉल के बीच से गुजर रहे हैं और वहां कुछ लोग मुखौटा लगाए खड़े हैं. जैसे ही सलमान आगे निकले तो वो लोग गुंडे सलमान पर अटैक करने बढ़ते हैं. बस फिर यहां भाईजान का एक्शन रूप देखने को मिलता है.
यहां देखें Teaser:
ये भी पढ़ें: पहले Sikandar का पोस्टर किया रिलीज, अब बर्थडे के दिन फुल स्वैग में नजर आए Salman Khan, देख फिदा हो जाएंगे
टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी शानदार है. संतोष नारायण ने इसका म्यूजिक दिया है जोकि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिलहाल इस छोटे से वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट को सांतवें आसमान पर ला दिया है.
ये भी पढ़ें: 2900 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाले Salman Khan के पास कहां-कहां से आता है पैसा
फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. इसमें शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी हैं. इससे पहले सलमान खान को 2023 में आई फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था जो ईद के मौके पर रिलीज हुई थी.
क्यों टला था Sikandar का टीजर?
सिकंदर का टीजर सलमान खान के बर्थडे वाले दिन रिलीज होना था पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद इसे बदल दिया गया. एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस मूवी का टीजर फिर 28 दिसंबर को जारी हुआ.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आ गया Sikandar का धमाकेदार टीजर, होश उड़ा देगा Salman Khan का खतरनाक एक्शन और धांसू अवतार