डीएनए हिंदी: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moose wala) के दुनियाभर में लाखों करोड़ो फैंस हैं. कुछ महीने पहले उनकी मौत ने म्यूजिक इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. सिद्धू की मौत के बाद उनका परिवार, दोस्त और फैंस भी काफी सदमे में थे. हालांकि उनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. इसी बीच उनका एक आखिरी गाना ‘जांदी वार’ (Jaandi Vaar) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले गाने के रिलीज होने की बात सामने आई थी पर अब खबर है कि कोर्ट ने इस गाने पर रोक लगा दी है. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर ने एतराज जताते हुए कोर्ट में इसके रिलीज पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की थी. 

दरअसल कुछ दिन पहले ही म्यूजिशियन सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने जानकारी दी थी सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना जांदी वार 2 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. सलीम के इस ऐलान के बाद दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू के पिता ने गाने की रिलीज रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की. इसके बाद मनसा जिला कोर्ट ने गाने पर रोक लगाते हुए गाने के प्रचार-प्रसार को लेकर बनाए गए सारे एड तक हटाने के निर्देश दे दिए हैं. 

ये भी पढ़ें: Sidhu MooseWala का ये गाना बिलबोर्ड ग्लोबल 200 चार्ट में शामिल, YouTube पर बनाया ये रिकॉर्ड

इस मामले को लेकर सिद्धू मूसेवाला के पिता का कहना है कि अभी वो अपने बेटे की मौत का केस लड़ रहे हैं. वो इस समय इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे में वो अपना पूरा फोकस केस पर ही लगाना चाहते हैं. वहीं गाने पर रोक लगने के फैसले का सम्मान करते हुए सलीम ने कहा कि सिद्धू के माता-पिता चाहते हैं कि ये गाना अभी रिलीज न हो तो उनके आशीर्वाद के बिना इस गाने की रिलीज अधूरी रहेगी. इसलिए गाने को अब सिद्धू के माता-पिता से विचार करने के बाद ही रिलीज किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि सिद्धू ने ये गाना दिल से गाया है. वो गाने को लेकर बहुत खुश और एक्साइटेड थे. गाने को जल्द रिलीज किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के गाने SYL को यूट्यूब ने हटाया, हत्या के 26 दिन बाद हुआ था रिलीज

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई थी. उनकी मौत के बाद उनका गाना SYL रिलीज किया गया था जिसमें उन्होंने बंदी सिख, SYL नहर समेत कई विवादित मुद्दे उठाए थे. रिलीज होने के कुछ देर बाद भारत में इस गाने को यूट्यूब ने बैन कर दिया गया था. हालांकि ये गाना क्यों बैन हुआ इसकी जानकारी नहीं है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Sidhu Moose Wala last song Jaandi Vaar put on hold by court after singer parents file complaint
Short Title
Sidhu Moose Wala के फैंस के लिए बुरी खबर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Credit - Zee News
Caption

Image Credit - Zee News

Date updated
Date published
Home Title

Sidhu Moose Wala के फैंस के लिए बुरी खबर! सिंगर के नए गाने की रिलीज पर कोर्ट ने लगाई रोक