भोजपुरी सिनेमा की स्वर कोकिला कही जाने वाली सिंगर शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मंगलवार रात को उनका निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से वो काफी बीमार चल रही थीं. इसी के चलते दिल्ली के ऐम्स में उनका इलाज चल रहा था. वहीं उनके निधन के बाद एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें दिवंगत सिंगर गाना गाते और रियाज करते नजर आईं. इसमें वो काफी कमजोर लग रही हैं पर उनकी आवाज में वही खनक थी जो लोगों का दिल मोह लेती है.
शारदा सिन्हा का ये वीडियो AIIMS का बताया जा रहा है. इसमें वो रियाज करते हुए सुनी जा सकती हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में वो 'सैयां निकस गए' गाना गाते सुनी जा सकती हैं. भोजपुरी सिनेमा की स्वर कोकिला कही जाने वाली सिंगर शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मंगलवार रात को उनका निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से वो काफी बीमार चल रही थीं.
AIIMS अस्पताल से शारदा सिन्हा जी का अंतिम वीडियो, 'सैयां निकस गए'गाने का रियाज करते आईं नज़र, शारदा ऑक्सीजन सपोर्ट पर गाने का रियाज करते हुए वीडियो वायरल ...#shardasinha #chhathmahaparv #chhathpooja #chhath pic.twitter.com/91MFeU9bUZ
— Shivam Kumar (@shivam_newsie) November 6, 2024
वीडियो में उनकी नाक में पाइप है पर फिर भी उनकी आवाज में वही जादू है. उनके चाहने वाले इस वीडियो को देख काफी भावुक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Sharda Sinha: छठ ही नहीं इन Bollywood गानों को गा चुकी हैं बिहार कोकिला, इस एक सॉन्ग के लिए मिले थे सिर्फ 75 रुपये
बता दें कि शारदा सिन्हा बिहार की स्वर कोकिला कही जाती हैं. 72 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से काफी खराब थी और वो दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें हाल ही में वेटिंलेटर पर रखा गया था पर उन्हें बचाया नहीं जा सका. शारदा सिन्हा ने भोजपुरी गाने ही नहीं बॉलीवुड में भी एक से बढ़ कर एक गानों को अपनी आवाज दी है. हालांकि वो अपने संगीत के सफर में कई संघर्ष देख चुकी हैं. हालांकि, परिवार के समर्थन और अपनी मेहनत से उन्होंने संगीत की दुनिया में एक खास मुकाम हासिल किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आखिरी पलों में भी Sharda Sinha ने नहीं छोड़ा था सुरों का साथ, इस वीडियो को देख भर आएंगी आंखें