डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके फैन्स की दीवानगी इस कदर है कि रात के अंधेरे में भी शाहरुख खान के घर के बाहर भीड़ लग गई. 'बादशाह' ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया और बाहर आकर उन्हें शुक्रिया कहा. उम्र के इस पड़ाव पर भी अपने फैन्स का इतना प्यार देखकर शाहरुख खान भी इमोशनल हो गए और सोशल मीडिया पर खुद को 'मामूली एक्टर' बता डाला. अब शाहरुख खान की यह सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और उनके फैन्स इसे भी धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं.

शाहरुख खान ने अपने बंगले मन्नत पर आए फैन्स का आभार जताने के बाद रात में ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. ट्विटर यानी X पर शाहरुख खान ने लिखा, 'भरोसा नहीं होता कि आप लोग इतनी ज्यादा संख्या में आए और रात में भी मुझे बर्थडे विश किया. मैं सिर्फ एक मामूली एक्टर हूं. मुझे इससे ज्यादा खुशी किसी और बात से नहीं मिलती कि मैं आप सबको थोड़ा-बहुत एंटरटेन कर पाता हूं. मैं आप सबके प्यार भरे सपने में रहता हूं. शुक्रिया कि आपने मुझे ये हक दिया कि मैं आपका मनोरंजन कर पाऊं. सुबह मिलते हैं, स्क्रीन पर भी और ऑफ स्क्रीन भी.'

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan 58वें बर्थडे पर देंगे ग्रैंड पार्टी? लीक हो गई सारी तैयारी

'मन्नत' के बाहर रात में ही लग गई भीड़
इससे पहले रात में ही शाहरुख खान के फैन्स मुंबई में उनके बंगले 'मन्नत' के बाहर सैकड़ों की संख्या में जुट गए थे. शाहरुख खान भी ब्लैक कलर की टीशर्ट और पैंट में एक टोपी लगाकर बाहर आए और अपने फैन्स से मुखातिब हुए. शाहरुख खान ने सिर्फ फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया बल्कि फ्लाइंग किस देते हुए अपना सिग्नेचर पोज भी दिया जिसे देखते ही फैन्स ने जमकर शोर मचाया.

रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान इस बार अपने जन्मदिन में शानदार पार्टी देने वाले हैं. 'पठान' और 'जवान' की जबरदस्त कामयाबी के बाद शाहरुख खान इस साल अपनी तीसरी फिल्म 'डंकी' भी रिलीज करने जा रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर उनके घर पर होने वाली इस ग्रैंड पार्टी में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार पहुंच सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
shah rukh khan 58th birthday srk fans at mannat king khan got emotional
Short Title
बर्थडे पर फैन्स का प्यार देख इमोशनल हो गए शाहरुख खान, पढ़ें क्या लिख दिया
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shah Rukh Khan at Mannat
Caption

Shah Rukh Khan at Mannat

Date updated
Date published
Home Title

बर्थडे पर खुद को 'मामूली एक्टर' क्यों बताने लगे SRK? पढ़ें क्या लिख दिया

 

Word Count
466