डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस को हाल ही में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara hatke Zara Bachke) में देखा गया था. हालांकि इस बार वो किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने नए ऑफिस स्पेस (Sara Ali Khan office) को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने एक शानदार ऑफिस खरीदा है जिसकी कीमत करोड़ों में है. आइए आगे बताते हैं इस ऑफिस के बारे में सबकुछ.
सारा अली खान ने हाल ही में लोटस डेवलपर्स द्वारा लोटस सिग्नेचर में एक शानदार ऑफिस स्पेस खरीदा है. उनका ये शानदार ऑफिस मुंबई के पौश इलाके में स्थित है. उन्होंने ये प्रॉपर्टी निर्माता और रियल एस्टेट दिग्गज आनंद पंडित से खरीदी है. बीते दिनों एक्ट्रेस को अपनी मां अमृता सिंह के साथ मुंबई के बांद्रा में ऑफिस के लिए जगह तलाशते हुए देखा गया था. दोनों मां बेटी को पपराजी ने कैमरे में कैद किया था.
बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म जरा हटके जरा बचके की सफलता के बाद, एक्ट्रेस अपने करियर में अगला कदम उठाने के लिए तैयार दिख रही थीं. TimesNow की खबर की मानें तो इस अपार्टमेंट की कीमत लगभग 1.01 से 1.46 करोड़ के बीच की बताई जा रही है. हालांकि अभी ये इसका काम चल रहा है और इसका पोजेशन दिसंबर 2025 में मिलेगा.
ये भी पढ़ें: मंदिर जाने पर लगातार ट्रोल हो रहीं Sara Ali Khan, एक्ट्रेस ने लोगों को यूं दिया मुंहतोड़ जवाब
फिलहाल फिल्मों की बात करें तो सारा अली खान के हाथ में कुछ बड़े प्रोजेक्ट हैं. वो आखिरी बार विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उटेकर की जरा हटके जरा बचके में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. अब उनके पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट हैं. वो अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी जिसमें आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, अली फजल और नीना गुप्ता लीड रोल में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सारा अली खान ने नए ऑफिस स्पेस के लिए खर्च किए करोड़ों रुपये, कीमत जान रह जाएंगे दंग