डीएनए हिंदी: हरियाणवी गानों (Haryanvi Songs) पर डांस करके मशहूर हुईं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से छाई रहती हैं. सपना इन दिनों इसलिए भी छाई हुई हैं क्योंकि वो इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2023) में नजर आने वाली हैं. हर कोई ये देखने के लिए एक्साइटेड है कि वो इस इवेंट पर कैसी ड्रेस पहनेंगी. फैंस चर्चाएं कर रहे हैं कि सपना देसी ड्रेस में दिखेंगी या वेस्टर्न? वहीं, इन सबके बीच सपना का एक वीडियो जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. इस वीडियो में सपना शॉर्ट ड्रेस पहने दिख रही हैं.
सलवार सूट में स्टेज पर बेधड़क डांस करने वाली सपना चौधरी, बिग बॉस के बाद से काफी बदल गई हैं. सपना और भी ग्लैमरस हो गई हैं और कई बार रिवीलिंग ड्रेस में फोटोशूट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, कांस में उनके डेब्यू से पहले फैंस ने सपना का एक वीडियो खोज निकाला है, जिसमें लो स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने पिंक रंग की ड्रेस के साथ हेयरटाई भी पहना हुआ है और इस लुक में वो रैंप वॉक कर रही हैं. रैंप वॉक के दौरान डांसर सपना का चिरपरिचित अंदाज देखने को मिलता है, जब वो गाने पर हल्के- फुल्के डांस मूव्स करती दिख रही हैं. यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary के पहले ठुमके में हिल गया बिहार, देखें Pawan Singh संग धमाकेदार वीडियो
इस वीडियो पर मिल रहे कमेंट्स को देखें को कई लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं लेकिन कईयों को सपना का ये अंदाज नहीं भाया है. एक यूजर ने सपना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'दीदी आप अच्छी नहीं लग रही हो, आप पर देसी अंदाज ही जंचता है'. इसके अलावा एक अन्य ने लिखा- 'ए छोरी तुम तो देसी ही ठीक लगो ये ना आछो लग रहो'. कुछ ने तो सपना से सवाल करना शुरू कर दिया है कि अब वो स्टेज परफॉर्मेंस क्यों नहीं करती हैं?
ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary Accused Dowry Fraud: सपना के खिलाफ भाभी ने दर्ज कराया केस, मांगी थी ये महंगी चीज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Cannes 2023 से पहले Sapna Choudhary ने पहनी शॉर्ट ड्रेस, देखकर लोग बोले 'दीदी अच्छी नहीं लग रही हो'