फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) कुछ समय पहले फिर से थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसने पहले के मुकाबले री-रिलीज में ज्यादा कमाई की थी. फिल्म में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra hocane) लीड रोल में थी. वहीं हाल ही में हुए भारत पाकिस्तान की टेंशन को लेकर पाक के सितारे भारत को लेकर जहर उगल रहे हैं. इस लिस्ट में मावरा का भी नाम शामिल हो गया है. एक्ट्रेस की इस बात का हर्षवर्धन ने मुंहतोड़ जवाब दिया है और सनम तेरी कसम 2 से किनारा कर लिया है. हालांकि उन्होंने एक शर्त रखी है.
दरअसल जबसे भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है तबसे पाकिस्तान की जनता और तो और उसके सितारों को भी मिर्ची लगी है. फवाद खान से लेकर माहिरा खान और हानिया आमिर ने इसकी निंदा की. इसको लेकर भारत में लोगों ने उन्हें खूब सुनाया. अब पाकिस्तान की मावरा होकेन भी इसमें शामिल हो गई हैं जो 2016 में आई इंडियन फिल्म सनम तेरी कमस में नजर आई थीं. फिल्म में उनके साथ एक्टर हर्षवर्धन राणे लीड रोल में थे. वहीं हर्षवर्धन ने ऐलान कर दिया है कि अगर मावरा को फिल्म के सीक्वल में लिया जाता है तो वो इसका हिस्सा नहीं होंगे.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच, हर्षवर्धन राणे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा 'हालांकि मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी स्थिति है, और मेरे देश के बारे में की गई सीधी टिप्पणियों को पढ़ने के बाद, मैंने यह निर्णय लिया है कि अगर पिछली कास्ट को फिर से दोहराया जाने की कोई संभावना है, तो मैं सनम तेरी कसम भाग 2 का हिस्सा बनने से सम्मानपूर्वक मना कर दूंगा.'
इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मावरा होकेन की पोस्ट वाली एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट था. इसमें लिखा 'पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं. निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है. अल्लाह हम सबकी रक्षा करे.'
इस स्क्रीनशॉट के साथ हर्षवर्धन ने लिखा 'मैं इस देश, उस देश, केन्या और यहां तक कि मंगल ग्रह के सभी कलाकारों और इंसानों का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे देश के बारे में किसी के द्वारा की गई इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी अक्षम्य है. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं किसी को भी अपने गौरव और परवरिश पर आंच नहीं आने दूंगा. अपने देश के साथ खड़ा होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरे देश के बारे में अपमानजनक, घृणित टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है.'
ये भी पढ़ें: 2016 की वो फ्लॉप फिल्म जो अचानक हो गई हिट, री-रिलीज के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर उड़ा रही गर्दा
सनम तेरी कसम के सीक्वल को लेकर काफी समय से चर्चा थी. मेकर्स ने दूसरे पार्ट का ऐलान तो कर दिया था. एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशकों ने खुलासा किया कि इसका दूसरा पार्ट लगभग तैयार है. इसे अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर ये रिलीज भी हो सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sanam Teri Kasam
Sanam Teri Kasam के एक्टर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की लगाई क्लास, सीक्वल को लेकर रखी बड़ी शर्त