शो इंडियाज गॉट लेटेंट (Indias Got Latent) को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. शो के होस्ट समय रैना (Samay Raina) और गेस्ट के तौर पर पहुंचे रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के बयान के बाद विवाद छिड़ गया था. अब इस पूरे विवाद के बाद कॉमेडियन समय रैना का दिल्ली में होने वाला शो कैंसिल हो गया है. 21 और 23 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले अनफिल्टर्ड शो (Samay Raina Unfiltered Show) को रद्द कर दिया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, समय रैना के शो अनफिल्टर्ड को रद्द कर दिया गया है. ये दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाला था. BookMyShow पर लोगों ने इसकी बुकिंग की थी पर अब उनके पास मैसेज आया है कि शो कैंसिल हो गया है और 7 से 10 दिनों में टिकट के पैसे भी वापस मिल जाएंगे. फिलहाल इसको लेकर समय रैना ने कुछ भी नहीं कहा है.
खबरों की मानें तो इस मैसेज में लिखा 'शुक्रवार 21 मार्च 2025 को शाम 7 बजे तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में होने वाला आपका समय रैना अनफिल्टर्ड - तालकटोरा स्टेडियम शो रद्द कर दिया गया है. असुविधा के लिए खेद है. हमने राशि के लिए रिफंड प्रोसेस कर दिया है जो 7 से 10 वर्किंग डे में आ जाएगा.'
ये भी पढ़ें: 'टूटा हुआ है', India's Got Latent विवाद के बाद कैसी है Samay Raina की हालत, यूट्यूबर Shwetabh Gangwar ने किया खुलासा
इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड मे रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से विवादित बात कही थी. उन्होंने पेरेंट्स सेक्स को लेकर बयान दिया था. उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी. इस पूरे मामले के बाद रणवीर ने माफी मांगी थी. वहीं अपूर्वा मखीजा को भी काफी ट्रोल किया गया. उन्होंने भी विवादित बयान दिया था.
ये भी पढ़ें: क्या India's Got Latent विवाद के चलते Apoorva Makhija को किया IIFA से बाहर? जानें यहां
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Samay Raina
Samay Raina के चाहने वालों को लगा झटका, बुकिंग फुल होने के बाद भी दिल्ली वाला शो कैंसिल