समय रैना (Samay Raina) का शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) बीते काफी समय से विवादों में है. शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर ऐसा कमेंट किया जिसके बाद से विवाद शुरू हो गया. मामले में रणवीर के साथ ही साथ समय रैना के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. उनके शो बंद हो गया है. वहीं समय इस वक्त देश में नहीं बल्कि अपने टूर के लिए विदेश में हैं. हाल ही में समय ने विदेश में हुए एक शो में अपने दिल की बात कही और इमोशनल नजर आए. उनके फैंस और चाहने वाले उनके सपोर्ट में दिखे.
समय रैना अपने अनफिल्टर्ड टूर को सिलसिले में कनाडा के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने भीड़ को संबोधित किया और बताया कि वो काफी परेशान हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समय ने कहा 'जाने से पहले, एक-दो बातें करना चाहता हूं. पहली बात तो आज रात यहां आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. बात यह है जो तुमसे कहना है मुझे भाई, के मैं इस समय बहुत परेशान हूं.'
Samay Finally reacted to Latent Controversy in his show🥺🥺
— fatBatman (@followkarbkl) February 25, 2025
#indiagotlatent #samayraina pic.twitter.com/9lWAgbK3rw
इस दौरान फैंस और दर्शकों ने उनका सपोर्ट किया और उनको चियर किया. एक फैन ने चिल्लाते हुए कहा 'हम तुमसे प्यार करते हैं.' जिसे सुनकर समय खुश हो गए हैं.
ये भी पढे़ं: Samay-Ranveer के बाद अब मुनव्वर फारूकी ने भी कहा कुछ ऐसा, दर्ज होगी FIR!
समय रैना ने 2019 में कॉमिकस्टान 2 जीता और स्टैंड-अप कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. वो अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट के विवाद को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि समय देश में नहीं हैं और अपने विदेश टूर पर हैं. मार्च 2025 में उनका भारत लौटने का कार्यक्रम है. ऐसे में उनके विदेशी टूर के कई वीडियोज सामने आते रहते हैं.
ये भी पढे़ं: क्यों आखिर Ranveer Allahbadia-Samay Raina को कोसने वालों की नीयत में खोट है?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Samay Raina
'मैं बहुत परेशान हूं', Samay Raina इवेंट में हुए इमोशनल, फैंस ने लुटाया प्यार, यहां देखें Video