समय रैना (Samay Raina) का शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) कई दिनों से लगातार विवादों में बना हुआ है. इस शो के एक एपिसोड में जबसे रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) ने पेरेंट्स से जुड़ा एक विवादित बयान दिया था, तबसे देश भर में उनकी आलोचना हो रही है. रणवीर के अलावा समय रैना (Samay Raina) और अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है. इसे काफी इन्फ्लुएंसर्स भी घबरा गए हैं. वहीं अब फेमस कॉमेडियन और एक्टर हर्ष गुजराल (Harsh Gujral) ने अपने एक शो के सारे एपिसोड यूट्यूब से डिलीट कर दिए हैं.
विवाद होने के बाद समय रैना ने अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे. अब हर्ष गुजराल ने भी अपने शो द एस्केप रूम से अपने वीडियो हटा लिए हैं. दिसंबर 2024 में शुरू होने वाले इस शो में डार्क ह्यूमर और एडल्ट जोक्स दिखाए गए थे. वैसे तो इसके दो एपिसोड ही रिलीज हुए पर अब दोनों को ही यूट्यूब से हटा दिया गया है.
कैसा था The Escape Room का कंटेंट
शो द एस्केप रूम में एक कन्फेशन बॉक्स था, जिसमें कंटेस्टेंट गुमनाम रूप से चौंकाने वाले सीक्रेट शेयर करते थे. इस शो में हर्ष गुजराल, महीप सिंह और अभिषेक वालिया नजर आए थे जो कंटेस्टेंट से बातचीत करते थे. हर्ष गुजराल ने शो के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी प्राइवेट कर दिया है. इस शो में काफी बोल्ड जोक होते थे. ऐसे में विवाद ना बढ़े इसके चलते ऐसा कदम उठाया गया होगा.
ये भी पढ़ें: Mere Husband Ki Biwi review: Arjun Kapoor के आए 'अच्छे दिन', देखने से पहले जान लें कैसी है ये फिल्म
बता दें कि हर्ष गुजराल जाने माने कॉमेडियन हैं. उन्होंने फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी से फिल्मों में डेब्यू किया है. उनके अलावा फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जो शादी, प्यार और एक्स-पार्टनर के इर्द-गिर्द घूमती है.
ये भी पढ़ें: India's Got Latent के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर सरकार की सख्ती, इस मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
क्या था India's Got Latent का विवाद
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में बीते दिनों रणवीर अल्लाहबादिया समेत कई फेमस यूट्यूबर पहुंचे थे. इस दौरान रणवीर ने पेरेंट्स से जुड़ा एक मजाक किया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया और लोगों ने रणवीर, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत कई लोगों और शो के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. हालांकि इस विवाद के बाद रणवीर और समय ने जांच में पूरा सहयोग करने के लिए कहा है. इसके अलावा समय रैना ने अपने शो के सभी एपिसोड्स भी डिलीट कर दिए हैं. वहीं, अपूर्वा मखीजा को IIFA की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Samay Raina Harsh Gujral
Samay Raina के विवाद से डरा ये फेमस कॉमेडियन, अपने शो के सभी एपिसोड किए डिलीट