बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा के चाहने वालों के लिए ईद 2025 बेहद खास होने वाली है. हो भी क्यों ना, आखिर इस बार दो बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. एक तरफ जहां सुपरस्टार सलमान खान की एक्शन फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म लूसिफर का सीक्वल एल2ई: एम्पुरान सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. वहीं पवन कल्याण की हरी हर वीरा मल्लू भी कुछ दिन बाद ही थिएटर्स में रिलीज होगी. ऐसे में तीनों के बीच का क्लैश देखना दिलचस्प होगा.
सबसे पहले बात करें सिकंदर की, तो सलमान खान की इस फिल्म की चर्चा सालों से है. ये 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी. अब फैंस को इसके ट्रेलर और एडवांस बुकिंग की डेट का इंतजार है. सिकंदर एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसका टीजर बीते दिनों रिलीज हुआ था. ए.आर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. टीजर के साथ ही साथ गाने में दोनों की झलक मिल गई थी.
मोहनलाल की फिल्म से होगी टक्कर
मोहनलाल की फिल्म एल2: एम्पुरान का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. इसके एक्शन सीन और डायलॉग ने इंटरनेट में सनसनी मचा दी है. पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित एल2: एम्पुरान 27 मार्च को मलयालम, तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में दुनियाभर में रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में इसकी टक्कर सिकंदर से होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Sikandar करेगी धमाका या फीका पड़ जाएगा ईद फैक्टर? 5 सालों में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा Salman Khan की फिल्मों का हाल
पवन कल्याण की फिल्म देगी टक्कर
पवन कल्याण और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है. अब मेकर्स ने कुछ दिन पहले बता दिया कि फिल्म कब रिलीज होगी. मुगल साम्राज्य पर बेस्ड इस पीरियड एक्शन-थ्रिलर को अब आप 9 मई, 2025 को अपने आस पास के सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: L2 Empuraan trailer: सिकंदर को टक्कर देने आ रहे Mohanlal, चंद घंटों में फिल्म के ट्रेलर ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salman Khan Film Sikandar
Sikandar की राह का रोड़ा बनेंगी South की ये 2 फिल्में, हिला देंगी Salman Khan का सिंहासन?