साई पल्लवी (Sai Pallavi) साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वो अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं और करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस बीते कई दिनों से नितेश तिवारी की फिल्म रामायण (Nitesh Tiwari Ramayan) को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो इसमें माता सीता का रोल निभा रही हैं. वहीं खबरें आई थीं कि साई ने फिल्म के लिए मांसाहारी (नॉन वेज) खाना छोड़ दिया है. हालांकि, अब उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया है और आगे किसी भी तरह की अफवाहों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
साई पल्लवी ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने लिखा 'लगभग हर बार, जब भी मैं आधारहीन अफवाहें/मनगढ़ंत झूठ/गलत बयान देखती हूं जो बिना किसी मकसद के फैलाए जाते हैं तो मैं चुप रहना पसंद करती हूं लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इस पर प्रतिक्रिया दूं.'
पल्लवी ने आगे लिखा 'ये लगातार होता रहता है और रुकता नहीं है, खासकर मेरी फिल्मों की रिलीज/घोषणाओं/मेरे करियर के यादगार पलों के आसपास ही ये होता है. अगली बार जब मैं किसी पेज या मीडिया/व्यक्ति को मनगढ़ंत घटिया कहानी कहते हुए देखूंगी, समाचार या गपशप के नाम पर ऐसा किया तो आप कानूनी रूप से मुझसे सुनेंगे!'
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor के लिए भगवान राम की भूमिका है ‘ड्रीम रोल’, रामायण पर भी कही ये बात
दरअसल एक तमिल दैनिक ने अपनी खबर में ये कहा था कि साई पल्लवी ने मांसाहारी खाना छोड़ दिया है, क्योंकि वो सीता माता की भूमिका निभा रही हैं. आगे दावा किया गया कि वो अपने ट्रैवल के दौरान शेफ की अपनी टीम के साथ में लेकर चलती हैं, जो उनके लिए केवल वेज खाना बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: 2025 में रिलीज होंगी ये 8 धमाकेदार फिल्में, टूटेंगे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स
रामायण की बात करें तो इसका पार्ट 1 दीवाली 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगा. रामायण पार्ट 2 दिवाली 2027 को आएगा. इस बारे में खुद मेकर्स ने बताया है. फिल्म में राम का रोल रणबीर कपूर नजर आएंगे, रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में दिखेंगे. कुछ महीनों पहले फिल्म के सेट से कई तस्वीरें भी लीक हुई थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sai Pallavi ने 'रामायण' के लिए छोड़ दिया नॉन वेज? अफवाहों पर खौला एक्ट्रेस का खून, दे डाली ये वार्निंग