डीएनए हिंदी: बंगाल की मशहूर गायिका निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) का निधन हो गया. 81 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्टअटैक की वजह से हुआ. दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
I am grieved by the sad demise of legendary singer Smt. Nirmala Mishra. Several of her timeless songs brought a new dimension to the golden age of Bengali music.
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) July 31, 2022
Om Shanti. pic.twitter.com/gavjmc4m3x
बालाकृष्णा दास पुरस्कार से सम्मानित गायिका निर्मला मिश्रा बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं. डॉक्टर ने बताया कि निर्मला मिश्रा को आधी रात 12 बजकर पांच मिनट पर दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें पास के एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
निर्मला मिश्रा ने ना केवल बंगाली बल्कि उड़िया फिल्मों के लिए कई गाने गाए थे. 1938 में जन्मीं सिंगर ने कई हिट गाने गाए थे. उनके कुछ लोकप्रिय बंगाली गीतों में 'इमोन एकता झिनुक', 'बोलो तो अर्शी' और 'ई बांग्लार माटी चाय' शामिल हैं. वहीं उड़िया गाने 'निदा भरा राती मधु झारा जान्हा' और 'मो मन बीना रा तारे' में भी उन्होंने अपनी आवाज दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फेमस बंगाली गायिका Nirmala Mishra का निधन, कोलकाता में ली अंतिम सांस