देश के जाने-माने उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata Passes Away) का बुधवार देर रात निधन हो गया है. 86 साल के रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली, जहां उन्हें दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया गया था. ऐसे में इंटरनेट पर शोक की लहर है. पर क्या आप जानते हैं कभी इस बिजनेस टाइकून ने बॉलीवुड फिल्मों (Ratan Tata Bollywood film) का निर्माण करने में दिलचस्पी दिखाई थी. हालांकि वो इसमें फेल हो गए 
थे. 

रतन टाटा नमक-मसाले से लेकर हवाई जहाज उड़ाने तक के क्षेत्र में अपनी पहचान रखते थे. हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने फिल्मों के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाई पर वो इसमें बुरी तरह विफल रहे. रतन टाटा द्वारा निर्मित पहली और एकमात्र फिल्म कोई और नहीं बल्कि एतबार थी. 

Aetbaar बनी सबसे बड़ी flop
साल 2004 में आई ऐतबार एक रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी. इसके निर्देशन की कमान विक्रम भट्ट ने संभाली थी. तो वहीं इसका निर्माण रतन टाटा ने टाटा इंफोमीडिया के बैनर तले किया था. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना तो दूर, ऐतबार रिलीज होने के बाद अपना बजट भी नहीं वसूल पाई थी और बुरी तरह से फ्लॉप हो गई.

ऐटबार 1996 की अमेरिकी फिल्म फियर से प्रेरित थी. इस फिल्म की कहानी एक पिता की है जो अपनी बेटी को किसी भी कीमत पर एक साइको लवर से बचाता है.
 
तगड़ी थी स्टारकास्ट 
आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐतबार में अमिताभ बच्चन, बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे. लेकिन, ये सारी स्टार पावर मिलकर भी रतन टाटा की फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाई थी. 


ये भी पढ़ें: असिस्टेंट से Tata Group के अध्यक्ष तक...कैसा रहा रतन टाटा का करियर, 5 पॉइंट में पढ़ें पूरी कहानी


बजट जितना भी नहीं कर पाई कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐतबार ने भारत में 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 7.96 करोड़ रहा. इसका बजट करीब 9.50 करोड़ था. ऐसे में ये अपना बजट भी नहीं निकाल पाई. इस फिल्म के बाद रतन टाटा ने फिर कभी फिल्म बिजनेस में पैसा नहीं लगाया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Ratan Tata produced India biggest flop film Aetbaar starring Amitabh Bachchan Bipasha Basu John Abraham
Short Title
Ratan Tata ने प्रोड्यूस की थी बॉलीवुड की ये फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ratan Tata & Amitabh Bachchan
Caption

Ratan Tata & Amitabh Bachchan

Date updated
Date published
Home Title

Ratan Tata ने प्रोड्यूस की थी बॉलीवुड की ये फिल्म, लीड रोल में थे Amitabh Bachchan फिर भी बनी सबसे बड़ी फ्लॉप

Word Count
385
Author Type
Author