रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ अपनी लेटेस्ट रिलीज छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में हैं. इससे पहले 2024 में आई पुष्पा 2 (Pushpa 2) की बंपर कमाई के चलते भी एक्ट्रेस चर्चा में रही हैं. ऐसे में आज रश्मिका मंदाना फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार बन चुकी हैं. वो अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर और अल्लू अर्जुन के साथ काम करके छा गई हैं. उन्होंने 28 साल की उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. हालांकि एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा था.
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में धूम मचा रहीं रश्मिका मंदाना चारों तरफ छाई हुई हैं. वो अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 1 और पुष्पा 2, रणबीर कपूर की एनिमल और छावा में शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. अब वो सलमान खान के साथ मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर में भी नजर आएंगी. उन्हें आज नेशनल क्रश भी कहा जाता है पर इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. ये उस समय की बात है जब रश्मिका ने खुलासा किया था कि उन्हें बताया गया था कि उनका चेहरा एक एक्ट्रेस बनने लायक नहीं है.
अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया था कि कैसे उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. रश्मिका ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में 20 से 25 ऑडिशन दिए, जिसमें उन्हें अक्सर रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. उन्होंने पुराने इंटरव्यू में कहा 'मैं हर रिजेक्शन के बाद घर वापस आकर रोती थी.'
ये भी पढ़ें: Sikandar ही नहीं, Rashmika Mandanna इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल
हालांकि, रश्मिका की जिंदगी में तब बदलाव आया जब उन्हें अपनी पहली कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी का प्रपोजल मिला. इस फिल्म ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ये भी पढ़ें: एक फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलती हैं South की ये 10 हसीनाएं
अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो रश्मिका सिकंदर के बाद फिल्म कुबेरा में नजर आएंगी. कुबेरा एक तमिल-तेलुगु एक्शन ड्रामा है जो 2025 की गर्मियों में रिलीज होगी. फिर वो थामा में नजर आएंगी जो एक हॉरर कॉमेडी है. उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में होंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rashmika Mandanna रश्मिका मंदाना
28 साल की जिस साउथ एक्ट्रेस के आगे फीकी हैं बॉलीवुड हीरोइनें, उसे झेलने पड़े थे रिजेक्शन, जानते हैं नाम?