रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में 'माता-पिता' को लेकर अश्लील बयान दिया था. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने के लिए वो विवादों में आ गए थे. यहां तक कि उनके और समय के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई है. वीडियो वायरल होने के बाद, रणवीर ने माफी भी मांगी. अब उन्होंने शॉकिंग बात कही है.
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में नोट शेयर कर बताया कि इस विवाद के बाद उनके साथ क्या हो रहा है. उन्होंने कुछ चौंकाने वाली डिटेल शेयर की हैं. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर लिखा 'मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा. माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी. बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं वास्तव में माफी चाहता हूं.'
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. रणवीर ने लिखा 'मैं देख रहा हूं कि लोगों की ओर से मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और वे कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए हैं. मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Munawar Faruqui ने उड़ाया रनवीर अल्लाहाबादिया का मजाक, Elvish Yadav पर भी कसा तंज, Video वायरल
इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. कई लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'क्या तुमने अपनी बात कहने से पहले एक पल भी सोचा??? मुझे पता है कि स्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और तुम इसके लायक नहीं हो. अच्छे माता-पिता होने का संकेत यह है कि तुमने तुरंत माफी मांग ली, लेकिन दुर्भाग्य से जिस समाज में हम रहते हैं, उसमें इसके परिणाम भी होते हैं. तुम इससे और मजबूत होकर उभरोगे.' अन्य यूजर ने उनके सपोर्ट में लिखा 'यह एक भयानक स्थिति है और किसी को भी इससे नहीं गुजरना चाहिए. मजबूत बने रहें.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ranveer Allahbadia
'मौत की मिल रही धमकी, मां के क्लिनिक पर हुआ हमला,' Ranveer Allahbadia ने कहीं हैरान करने वाली बातें