डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपना 64वां जन्मदिन इटली में अपने बच्चों बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ मनाया. इस खास मौके पर रिद्धिमा के पति भरत साहनी और बेटी समारा भी इस जश्न का हिस्सा थे, हालांकि रणबीर की पत्नी-आलिया भट्ट इसमें शामिल नहीं हो पाईं. इटली में पूरी फैमली ने रात को एक केक काटने  के बाद साथ में डिनर किया. इतना ही नहीं अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने आलिया भट्ट और अपनी पोती राहा को काफी ज्यादा मिस भी किया. उन्होंने अपने इंटाग्राम अकाउंट से ये फोटो शेयर की थी.

जमकर हुआ जश्न देखें वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ा बटरस्कोच केक नीतू सिंह के लिए लाया गया है. इस केक के बीचों बीच काफी सारी चॉको चिप्स भरी हुई हैं. केक को काटने ले पहले नीतू कपूर ने आंखें बंद करके एक दुआ मांगी. वो दुआ क्या थी कहना मुश्किल है क्योंकि वीडियो में गाना चल रहा है. और उन्होंने दबे होठों से दुआ मांगी. फिर उन्होंने बड़े ही फिल्मी अंदाज में केक काटा. इस पूरी वीडियो को भरत और रणबीर ने अपने फोन में कैद कर लिया.

ये भी पढ़ें:-LSD 2 Poster Release:'लव, सेक्स और धोखा' की कहानी में आया नया मोड़, पोस्टर देख हिल जाएंगे आप

नीतू ने अपने जन्मदिन की पार्टी से तस्वीर साझा की
अपने जन्मदिन यानी आज नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में, नीतू ने लाल ड्रेस और काली हील्स पहनी हुई है और एक कुर्सी पर बैठी है. इस फोटो में मां के पीछे खड़े रणबीर ने अपनी बहन रिद्धिमा को गले लगाया हुआ है. तस्वीर में समारा अपने पिता भरत के बगल में पोज दे रही हैं. इस मौके के लिए रणबीर कपूर ने सफेद टी-शर्ट, ग्रे ब्लेज़र, ट्राउजर और स्नीकर्स पहना.


ये भी पढ़ें:-Kartik Aaryan ने खरीदा लग्जरी घर, जानें कितने करोड़ का है एक्टर का नया आशियाना

 

नीतू को आलिया, राहा की याद आती है
नीतू ने फोटो को शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बहू आलिया और पोती राहा कपूर की याद आ रही है.  इस फोटो पर कमेंट करे हुए आलिया भट्ट ने लिखा, "लव यूउउउउउउउउ और दिल वाले इमोजी भी बनाएं." कई यूजर्स ने  "जन्मदिन मुबारक हो, आपका दिन शानदार रहे! ढेर सारा प्यार' जैसे कमेंट्स से नीतू कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी.

riddhimakapoorsahniofficial
आलिया, करीना और भरत ने भी दी सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया ने सासू मां नीतू कपूर की माइक पर बात करते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे क्वीन. आप हर चीज को अद्भुत बनाती हैं. आपको बहुत-बहुत प्यार "  वहीं रणबीर की चचेरी बहन करीना कपूर ने भी जन्मदिन  पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं. वहीं भरत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वही तस्वीर साझा की और नीतू को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मां. मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं.

alia

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ranbir kapoor celebrated neetu kapoor birthday alia bhatt kareena kapoor Riddhima Kapoor sent their wishes
Short Title
Ranbir ने इटली में मनाया मां का बर्थडे, नीतू को आई Alia Bhatt और Raha की याद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neetu Kapoor
Date updated
Date published
Home Title

Ranbir ने इटली में मनाया मां का बर्थडे, नीतू कपूर को आई Alia Bhatt और पोती Raha की याद, देखें वीडियो