अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Videos) की पॉपुलर सीरीज में से एक मिर्जापुर के हर एर किरदार ने लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई है. खासतौर पर मुन्ना भइया के रोल में नजर आए एक्टर अली फजल (Ali Fazal) की इस फिल्म के बाद से फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. लोग उन्हें और भी धांसू फिल्मों और सीरीज में देखना चाहते हैं. इसी बीच अली फजल अब अपनी एक पीरियड ड्रामा सीरीज रक्त ब्रह्मांड (Rakht Brahmand) को लेकर चर्चा में हैं. खास बात ये है कि शो का डायरेक्शन राही अनिल बर्वे और द फैमिली मैन के राज एंड डीके करने वाले हैं.
अली फजल के अलावा इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर, सामंथा रूथ प्रभु और वामिका गब्बी जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी हैं. यह सीरीज ऐतिहासिक गहराई को काल्पनिक तरीके से दिखाती है. फिल्मफेयर की मानें तो अपने किरदार को पूरी तरह से निभाने के लिए अली कड़ी तैयारी कर रहे हैं. वो रोजाना 6-7 घंटे कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. उनकी तैयारी में वेट ट्रेनिंग, डिक्शन कोचिंग और इंडियन मार्शल आर्ट शामिल है.
We’ve got BIGGGGGG news that’ll stir your blood!
— Raj & DK (@rajndk) July 27, 2024
We’re pumped to announce our first ever action-fantasy series ❤️🔥🎬@BarveRahi @MenonSita @NetflixIndia pic.twitter.com/tXn9nEysoF
खबरों की मानें तो मुंबई के कई स्टूडियोज में इस शो की शूटिंग हो रही है. रक्त ब्रह्मांड- द ब्लडी किंगडम का डायरेक्शन राही अनिल बर्वे और राज एंड डीके कर रहे हैं. राही ने सोहम शाह स्टारर फिल्म 'तुम्बाड' को भी डायरेक्ट किया था. शो की कहानी राज और डीके के साथ अनिल बर्वे और सीता आर मेनन ने लिखी है. नेटफ्लिक्स ने बीते साल जुलाई में सीरीज की घोषणा और पोस्टर रिलीज किया था.
ये भी पढ़ें: OTT पर बैन होगी Marco, देश की इस सबसे खूंखार फिल्म को लेकर क्यों मचा है बवाल?
सीरीज के बारे में जानें
इस वेब शो के 6 एपिसोड होने वाली हैं जिसकी शूटिंग पिछले साल मुंबई में शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक ने एक ऐसी दुनिया गढ़ी है जो रहस्यमय और काल्पनिक है, एक ऐसा क्षेत्र जिसे भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं दिखाया गया है. शुरुआत में इसे एक फीचर फिल्म के रूप में बनाया गया था, लेकिन इसमें बहुत सारा कंटेंट होने के कारण इसे एक वेब सीरीज बना दिया गया है. ये 2025 के अंत में नेटफ्लिक्स प्रीमियर हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Netflix की ये 8 वेब सीरीज आपके दिमाग से खेल कर जाएंगी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rakt Bramhand The Bloody Kingdom
धमाकेदार होगी Rakht Brahmand वेब सीरीज, मिर्जापुर के गुड्डू भैया मचाएंगे धमाल, जानें डिटेल